A
Hindi News भारत राष्ट्रीय जयपुर में दौड़ी मेट्रो, CM वसुंधरा ने किया उद्घाटन

जयपुर में दौड़ी मेट्रो, CM वसुंधरा ने किया उद्घाटन

जयपुर: राजस्थान की राजधानी जयपुर में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने आज जयपुर मेट्रो रेल का उद्घाटन किया। आम लोगों के लिए मेट्रो आज से ही चलनी शुरू हो जाएगी। आम लोगों के लिए मेट्रो सेवा

जयपुर में दौड़ी...- India TV Hindi जयपुर में दौड़ी मेट्रो, CM वसुंधरा ने किया उद्घाटन

जयपुर: राजस्थान की राजधानी जयपुर में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने आज जयपुर मेट्रो रेल का उद्घाटन किया। आम लोगों के लिए मेट्रो आज से ही चलनी शुरू हो जाएगी। आम लोगों के लिए मेट्रो सेवा आज दोपहर दो बजे से शुरू कर हो जाएगी। सबसे अहम बात यह है कि जयपुर मेट्रो के 24 चालकों में पांच महिला चालक शामिल हैं।

इसके साथ ही जयपुर मेट्रो के सफर वाला देश का छठां शहर बन गया है । जयपुर मेट्रो मानसरोवर क्षेत्र से एतिहासिक परकोटे के बाहर चांदपोल गेट तक चलेगी। इसके बाद के सफर के लिए परकोटे में खुदाई चल रही है। इसमें रेलवे स्टेशन और अंतरराज्यीय बस अड्डा भी आएंगे यानी जयपुर के बाहर से आने वाले यात्री भी मेट्रो का सफर कर गंतव्य तक पहुंच सकेंगे। मेट्रो का किराया 5 से 15 रुपये होगा।

Latest India News