जेल में बंद ISIS संदिग्ध मूसा ने काटा जेल वार्डन का गला, लगाए जिहादी नारे
आतंकी मूसा अलीपुर सेंट्रल जेल की सेल नंबर 13 में बंद था। रविवार सुबह अचानक मूसा भारत के खिलाफ नारेबाज़ी करने लगा जिसके बाद जेल वार्डन गोविंद ने उसे रोकने की कोशिश की। आतंकी मूसा ने पहले गोविंद चंद्र पर ईंट से हमला किया फिर एक धारदार हथियार से उनके गल
नई दिल्ली: कोलकाता की एक जेल में बंद एक आतंकी ने एक धारदार हथियार से जेल वार्डन का गला रेत दिया। मामला अलीपुर सेंट्रल जेल का है जहां पिछले साल गिरफ्तार किए गए आईएसआईएस के संदिग्ध मोहम्मद मुसीरुद्दीन उर्फ अबु मूसा ने इस वारदात को अंजाम दिया। वार्डन को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अलीपुर जेल में क्या हुआ?
- सेल नंबर 13 में बंद था ISIS का आतंकी मूसा
- रविवार सुबह मूसा भारत विरोधी नारे लगाने लगा
- जेल वार्डन गोविंद ने मूसा को रोकने की कोशिश की
- सेल में जेल वार्डन पर आतंकी मूसा ने हमला किया
- आतंकी मूसा ने पहले गोविंद पर ईंट से हमला किया
- फिर धारदार हथियार से जेल वार्डन का गला रेता
- जेल वार्डन गोविंद को अस्पताल में भर्ती कराया गया
- IS आतंकी मूसा के सेल की निगरानी बढ़ा दी गई है
आतंकी मूसा अलीपुर सेंट्रल जेल की सेल नंबर 13 में बंद था। रविवार सुबह अचानक मूसा भारत के खिलाफ नारेबाज़ी करने लगा जिसके बाद जेल वार्डन गोविंद ने उसे रोकने की कोशिश की। आतंकी मूसा ने पहले गोविंद चंद्र पर ईंट से हमला किया फिर एक धारदार हथियार से उनके गले पर वार कर दिया। जेल सूत्रों के मुताबिक़ हमले के बाद ज़मीन पर जेल वार्डन गोविंद तड़प रहे थे तभी दूसरे जेल वार्डन और कैदियों ने मूसा को पकड़ लिया। गंभीर हालत में गोविंद को अस्पताल जे जाया गया। इस वारदात से पूरा जेल प्रशासन हिल गया है।
कौन है IS आतंकी मूसा?
- पिछले साल जुलाई में CID ने वर्धमान से गिरफ़्तार किया
- कई सालों से ISIS के संपर्क में था मसीउद्दीन उर्फ मूसा
- मूसा से पूछताछ के बाद NIA ने किया था बड़ा खुलासा
- कोलकाता में 'लोन वुल्फ अटैक' करने वाला था मूसा
- मदर हाउस में विदेशी नागरिकों को निशाना बनाने वाला था
- सीरिया-लीबिया में ISIS पर बमबारी का बदला चाहता था
- कश्मीर में भी विदेशी नागरिकों पर हमले की साज़िश थी
- मूसा चैट रूम के ज़रिए IS के शफी अरमार से बात करता था
- ISIS का शफी अरमार भारतीय मूल का हैंडलर था
- सीरिया के लिए आतंकियों की भर्ती करता था शफी अरमार
हैरान करने वाली बात ये है कि आतंकी मूसा ने जेल वार्डन पर हमले के लिए बिल्कुल उसी तरीके को अपनाया जिसके लिए ISIS का पोस्टर ब्वॉय जेहादी जॉन मशहूर था जो लोगों का बड़ी बेरहमी से गला रेत देता था और कुछ वैसे ही अंदाज़ में आतंकी मूसा ने भी वारदात को अंजाम दिया। जैसे ही जेल वार्डन गोविंद चंद्र के परिवार को खबर मिली फौरन पत्नी और उनकी बेटी अस्पताल पहुंचे। पिता की हालत देखकर बेटी के होश उड़ गए।
अब सवाल ये है कि जेल की सेल में आतंकी मूसा के पास धारदार हथियार आया कहां से। आखिर किस हथियार से मूसा ने जेल वार्डन पर वार किया। जेल सूत्रों के मुताबिक़ जेल के अंदर कुछ काम चल रहा था और वहीं से किसी लोहे के टुकड़े को चुराकर मूसा ने उसे धारदार हथियार की शक्ल दी थी। इस आतंकी की खौफनाक हरकत के बाद अब कैदी भी डरे हुए हैं।