जबलपुर: जबलपुर के पश्चिम मध्य रेल मंडल ने ऑनलाइन टिकटों की कालाबाजारी का बड़ा पर्दाफाश किया है। आरपीएफ ने टिकट दलाल के यहां छापा मारकर करीब 10 लाख रुपए के 700 से ज्यादा ई-टिकट जब्त किए हैं।
आरपीएफ ने जब गोरखपुर स्थित अनमोल कैफे पर करीब 10 बजे छापा मारा तो वहां पर राजेश कुमार सकूजा पिता अमरनाथ सकूजा ई-टिकट बनाते हुए पाया गया। निरीक्षक वीरेन्द्र सिंह ने जब उस उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि एजेंड आईडी की वैधता समाप्त होने के कारण वह पर्सनल आईडी से कस्टमर के लिए तत्काल टिकिट और नार्मल टिकिट विक्रय का कारोबार कर रहा है।
जांच में पता चला है कि उसके पास लगभग 30 पर्सनल आईडी है जिनसे वह रेल ई-टिकिट बनाता है। तत्काल ई-टिकिट बेचने में प्रति यात्री 200/-रुपये और नॉर्मल टिकिट बेचकर प्रति टिकिट पर 30/-रुपये उसको मिलते है।
टिकट दलाल के द्वारा बताई गई जानकारी से जब हिसाब लगाया गया तो उसके पास करीब 850000 रुपए का हिसाब-किताब मिला है, जिसको जब्त कर लिया गया है। इस तरह कुल मिलाकर अभी तक 10 लाख रुपए से ज्यादा की दलाली की जानकारी आरपीएफ को मिल चुकी है।
Latest India News