जम्मू कश्मीर: सेना ने मुठभेड़ में छह आतंकवादी ढेर किए; एक जवान शहीद, नागरिक की भी मौत
दक्षिण कश्मीर में शोपियां जिले के एक गांव में रविवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर ए तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन के छह आतंकवादी मारे गए। नागरिकों की हत्या में संलिप्त रहा एक पाकिस्तानी भी मारा गया।
श्रीनगर: दक्षिण कश्मीर में शोपियां जिले के एक गांव में रविवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर ए तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन के छह आतंकवादी मारे गए। नागरिकों की हत्या में संलिप्त रहा एक पाकिस्तानी भी मारा गया। इस दौरान एक सैनिक भी शहीद हो गया। पुलिस ने बताया कि शोपियां जिले में कपरान के बाटगुंड इलाके में विश्वसनीय सूचना के आधार पर पुलिस और सुरक्षा बलों ने संयुक्त रूप से बीती रात घेरा डाला और तलाशी अभियान चलाया।
पुलिस ने बताया कि शुरूआत में 34 आरआर का एक जवान गोलीबारी में घायल हो गया। उसे अस्पताल ले जाया गया और उसकी हालत अब स्थिर बताई जाती है। वहीं, 34 आरआर का एक अन्य जवान मुठभेड़ के अंतिम चरण में गंभीर रूप से घायल हो गया और शहीद हो गया। उन्होंने बताया कि एक आतंकवादी की पहचान शोपियां के मुश्ताक अहमद मीर के रूप में हुई है। वह भोले भाले युवाओं को आतंकवाद में शामिल करने के लिए उकसाता था और लश्कर कैडर को मजबूत करने के लिए लोगों से चंदा जुटाता था। अन्य की पहचान शोपियां के मोहम्मद अब्बास भट्ट और खालिद फारूक मलिक, कुलगाम के उमर मजीद के अलावा मोहम्मद हमीद वागे और एक पाकिस्तानी आतंकी कफील के रूप में की गई है।
पुलिस महानिरीक्षक (कश्मीर क्षेत्र) स्वयं प्रकाश पाणि ने मुठभेड़ के बाद कहा, ‘‘यह खुफिया सूचना पर आधारित एक अभियान था जिसमें छह आतंकियों का सफाया कर दिया गया। वे लोग नागरिकों और सुरक्षा बलों की नृशंस हत्या करने में संलिप्त थे।‘‘ उन्होंने कहा, ‘‘हम घाटी में संचालित हो रहे आतंकी संगठनों को भारी नुकसान पहुंचाने में सक्षम रहे हैं।’’ वहीं, दो दिन पहले इन दोनों आतंकी संगठनों के छह आतंकियों के माड्यूल का दक्षिण कश्मीर के बिजबेहरा जिले में खात्मा किया गया था। इसमें वह व्यक्ति भी शामिल था जो पत्रकार शुजात बुखारी की हत्या के मामले में वांछित था।
एक अन्य मुठभेड़ में पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों के साथ एक मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) का एक आतंकी मारा गया। उसका कूट नाम वसीम था। वहीं, शोपियां मुठभेड़ में कफील कूट नाम का पाक आतंकी एक नागरिक की हत्या में शामिल था। इस नागरिक को शोपियां से अगवा कर लिया गया था और उसका गला रेत दिया गया था। इस घटना का वीडियो सोशल नेटवर्किंग साइट पर अपलोड कर दिया गया था। पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ में मारे गए सभी छह आतंकी कई आतंकी अपराधों को लेकर वांछित थे। पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ स्थल के आसपास घायल हुए नोमान अशरफ भट नाम के एक नागरिक की अस्पताल में मौत हो गई। वह बोलस कुलगाम का रहने वाला था। चार अन्य घायलों की हालत स्थिर है।