पाकिस्तान पर भारतीय सेना का करारा प्रहार, 2 के बदले 10 को मार गिराया
आरएस पुरा, नौशेरा, अरनिया, सांबा और हीरानगर जैसे इलाकों में पाकिस्तान भारी गोलीबारी कर रहा है और बीएसएफ की चौकियों के साथ-साथ रिहायशी इलाकों को भी निशाना बना रहा है। पाकिस्तान बॉर्डर पर मौजूद बीएसएफ की करीब चालीस चौकियों को टार्गेट करके फायरिंग कर रह
नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान की नापाक फायरिंग लगातार तीन दिन से जारी है। आज भी अरनिया और आरएसपुरा सेक्टर में पाकिस्तान हेवी फायरिंग कर रहा है। पाकिस्तान के हमले में बीएसएफ के एक जवान और सेना के लांस नायक शहीद हो गए हैं। भारत ने इसका बदला लेते हुए आठ से दस दस पाकिस्तानी रेंजर्स को मार गिराया है। आज नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी में सेना का एक जवान शहीद हो गया। रक्षा मंत्रालय के अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने शनिवार को पूंछ जिले के कृष्णा घाटी (केजी) सेक्टर में संघर्षविराम का उल्लंघन किया। अधिकारी ने बताया, "संघर्षविराम का उल्लंघन सुबह 8.20 बजे हुआ। उन्होंने छोटे एवं स्वचालित हथियारों से भारतीय चौकियों को निशाना बनाया। हमारे जवानों ने करारा जवाब दिया। हालांकि, पंजाब से ताल्लुक रखने वाले सिपाही मनदीप सिंह (23) गंभीर रूप से घायल हो गए और बाद में उन्होंने दम तोड़ दिया।"
बॉर्डर पर तीन दिन से लगातार छोटे गोलों से लेकर मोर्टार दागे जा रहे हैं। ऐसा लग रहा है मानो युद्ध जैसे हालात बन गए हों। आतंकियों की घुसपैठ के लिए पाकिस्तान लगातार फायरिंग कर रहा है लेकिन बीएसएफ के जवान उसे करारा जवाब दे रहे हैं। बुधवार रात साढ़े नौ बजे पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन कर फायरिंग शुरू की थी तब से गोलीबारी रुक-रुक कर लगातार जारी है। आरएस पुरा, नौशेरा, अरनिया, सांबा और हीरानगर जैसे इलाकों में पाकिस्तान भारी गोलीबारी कर रहा है और बीएसएफ की चौकियों के साथ-साथ रिहायशी इलाकों को भी निशाना बना रहा है। पाकिस्तान बॉर्डर पर मौजूद बीएसएफ की करीब चालीस चौकियों को टार्गेट करके फायरिंग कर रहा है। इस फायरिंग में बीएसएफ जवान जगपाल सिंह और लांस नायक सैम अब्राहम शहीद हो गए हैं लेकिन बीएसएफ के जांबाज पाकिस्तान पर कहर बनकर टूट पड़े हैं। बताया जा रहा है कि भारत की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के 8 से 10 रेंजर्स ढेर हो गए हैं जिसके बाद पाकिस्तान ने इंटरनेश्ननल बॉर्डर पर अपने रेंजर्स की मदद के लिए आर्मी को भेज दिया है।
तीन दिन से लगातार फायरिंग
- जम्मू कश्मीर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर बुधवार से फायरिंग
- पिछले तीन दिन से लगातार फायरिंग कर रहा है पाकिस्तान
- बॉर्डर के पास 50 से ज्यादा गांवों को निशाना बनाकर फायरिंग
- अरनिया, आरएसपुरा, रामगढ़, सांभा, हीरानगर सेक्टर में फायरिंग
- पाकिस्तानी गोलीबारी में 2 नागरिकों की मौत, 32 लोग घायल
- आरएसपुरा के साहिल, अरनिया के बचनो देवी की कल मौत हुई थी
- फायरिंग में कठुआ में 9, जम्मू में 19, सांबा में 4 लोग घायल
- पाकिस्तानी फायरिंग में घायल 15 लोगों को जम्मू भेजा गया
- अबतक करीब 2000 लोगों को सुरक्षित ठिकानों पर पहुंचाया गया
- अंतर्राष्ट्रीय सीमा से सटे इलाकों के स्कूलों को बंद किया गया
सूत्रों के मुताबिक इंटरनेशनल बॉर्डर के पास बने आतंकी शिविरों में पाकिस्तान ने बड़ी तादाद में आतंकियों को जमा कर रखा है जिन्हें हिंदुस्तान में भेजने के लिए वो फायरिंग का सहारा ले रहा है ताकि इसकी आड़ में वो आतंकियों की घुसपैठ करा सके। कल पूरे दिन फायरिंग के बाद रात में भी पाकिस्तान ने बॉर्डर के पास मौजूद गांवों पर जमकर फायरिंग की। रात तीन बजे के करीब फायरिंग थोड़ी देर के लिए रुकी लेकिन सुबह 6 बजे से पाकिस्तान एक बार फिर हीरानगर से लेकर अरनिया और आरएस पुरा सेक्टर में फायरिंग कर रहा है।
पाकिस्तान की फायरिंग की वजह से कई गांव वीरान हो गए हैं। जो लोग गांवों में हैं भी वो बेहद दहशत में हैं। प्रशासन ने बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर पूरे इलाके में स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है और स्कूलों को राहत शिविरों में तब्दील किया जा रहा है। पाकिस्तानी की फायरिंग में पिछले तीन दिन में करीब तीन दर्जन लोग घायल हुए हैं जिन्हें जम्मू मेडिकल कॉलेज में लाया जा रहा है। पाकिस्तानी तोपों के मुंह भले ही गांवो की तरफ मुड़ गये हों लेकिन उन्हें ये अंदाज़ा लग चुका है कि इस बार हिंदुस्तान उन्हें छोड़ने वाला नहीं है।