A
Hindi News भारत राष्ट्रीय 15 अगस्त से गांधी जयंती तक ITBP चलाएगा ये खास अभियान, स्थानीय लोगों को भी करेगा शामिल

15 अगस्त से गांधी जयंती तक ITBP चलाएगा ये खास अभियान, स्थानीय लोगों को भी करेगा शामिल

90 हजरा जवानों के साथ ITBP ने अगस्त और सितंबर के महीनों में इस अभियान को अपनी सभी लोकेशंस में स्थानीय जनता के साथ मिलकर आयोजित करने का निश्चय किया है।

‘Fit India Freedom Run’ campaign is being organised by all formations of ITBP under the Fit India mo- India TV Hindi Image Source : ITBP ‘Fit India Freedom Run’ campaign is being organised by all formations of ITBP under the Fit India movement. The campaign will culminate on October 2: ITBP

नई दिल्ली. बॉर्डर गार्डिंग फोर्स आइटीबीपी द्वारा फिट इंडिया अभियान के अंतर्गत फिट इंडिया फ्रीडम रन अभियान आयोजित किए जा रहे हैं।  यह अभियान स्वतंत्रता दिवस को खेल मंत्रालय द्वारा लॉन्च किया गया और इसे आइटीबीपी के सभी फॉरमेशंस देश भर में आयोजित कर रहे हैं। ITBP इस अभियान के तहत  15 अगस्त से 2 अक्टूबर 2020  फिट इंडिया फ्रीडम रन आयोजत करेगा।

Image Source : ITBP‘Fit India Freedom Run’ campaign is being organised by all formations of ITBP under the Fit India movement. The campaign will culminate on October 2: ITBP

खेल मंत्री किरन रिजिजू द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस विशेष अभियान का शुभारंभ 14 अगस्त 2020 को किया गया था। रिजिजू ने इस मौके पर सुरक्षा बलों को फिट इंडिया मूवमेंट को आगे बढ़ाने हेतु इसके आयोजन का सुझाव दिया था। इसके अंतर्गत प्रत्येक आईटीबीपी लोकेशंस पर 10 किलोमीटर की दौड़ और वाक का आयोजन किया जाएगा। 

Image Source : ITBP‘Fit India Freedom Run’ campaign is being organised by all formations of ITBP under the Fit India movement. The campaign will culminate on October 2: ITBP

ITBP DG एसएस देसवाल भी इस मौके पर 10 किलोमीटर की स्वतंत्रता दिवस फिट इंडिया इंडिपेंडेंस रन एंड वाक में जवानों के साथ पैदल चले और जवानों का नेतृत्व किया। 90 हजरा जवानों के साथ ITBP ने अगस्त और सितंबर के महीनों में इस अभियान को अपनी सभी लोकेशंस में स्थानीय जनता के साथ मिलकर आयोजित करने का निश्चय किया है। इस फिटनेस अभियान के दौरान लोगों को फिट इंडिया मूवमेंट के बारे में जागरूक करने के लिए कई प्रकार की रैलियों और सामुदायिक आयोजनों का सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए आयोजन किया जाएगा। 

Latest India News