मंत्री के घर आयकर छापा, घर से मिला 85 करोड़ का सोना और 4.5 करोड़ कैश
तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री सी. विजयभास्कर के दो सहयोगियों के आवास पर शुक्रवार को आयकर विभाग के अधिकारियों ने छापेमारी कर 4.5 करोड़ रुपये की राशि बरामद की।
चेन्नई: तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री सी. विजयभास्कर के दो सहयोगियों के आवास पर शुक्रवार को आयकर विभाग के अधिकारियों ने छापेमारी कर 4.5 करोड़ रुपये की राशि बरामद की। आयकर विभाग के अधिकारियों ने विजयभास्कर, उनके रिश्तेदारों तथा सहयोगियों के आवास तथा कारोबारी परिसरों की भी तलाशी ली। पहचान जाहिर न करने की शर्त पर आयकर विभाग के अधिकारी ने आईएएनएस से कहा, "विजयभास्कर के एक विश्वस्त नैनार मोहम्मद के पास से 3.5 करोड़ रुपये की राशि बरामद की गई, जबकि लगभग एक करोड़ रुपये उस शख्स के पास से बरामद की गई, जो विजयभास्कर के पैसों का प्रबंधन करता था।"
ये भी पढ़ें
कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए रिकॉर्ड आवेदन, जानिए इस यात्रा का खर्च
EXCLUSIVE: सर्जिकल स्ट्राइक के बाद PoK में बने 18 नए आतंकवादी कैंप
इस गांव में शादी से पहले संबंध बनाना है जरूरी, तभी होती है शादी!
वीटो शक्ति के साथ UNSC का स्थायी सदस्य बनेगा भारत!
अधिकारी के मुताबिक, विजयभास्कर के घर से कुछ दस्तावेजों भी जब्त किए गए हैं। अधिकारी ने कहा कि अभिनेता सरथकुमार के घर भी छापा मारा गया है। ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) के कुछ कार्यकर्ताओं व सरकारी अधिकारियों के परिसरों की भी तलाशी ली गई है। प्रारंभ में, लगभग 35 जगहों पर छापेमारी की गई। बाद में अभियान का विस्तार कर लगभग 50 जगहों पर छापेमारी को अंजाम दिया गया। चेन्नई के बाहर भी कुछ जगहों पर छापेमारी की गई।
उन्होंने कहा, "आर.के.नगर विधानसभा क्षेत्र में 12 अप्रैल को होने वाले उपचुनाव के लिए मतदाताओं के बीच पैसा बांटने को लेकर विजयभास्कर के निवास पर छापा मारा गया।"
विजयभास्कर एआईएडीएमके की महासचिव वी.के.शशिकला के वफादारों में से एक हैं। शशिकला फिलहाल जेल में हैं।
शशिकला के रिश्तेदार टी.टी.वी.दिनाकरण आर.के.नगर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं। विपक्षी पार्टियों ने विधानसभा क्षेत्र में व्यापक पैमाने पर पैसे बांटने की शिकायत निर्वाचन आयोग से की थी।
अधिकारी ने कहा कि खनन कारोबार के संबंध में मंत्री विजयभास्कर पिछले एक महीने से आयकर विभाग के रडार पर थे।
छापेमारी की खबरें आने के बाद संवाददाता विजयभास्कर के आवास के बाहर जमा हो गए।
एआईएडीएमके (शशिकला गुट) के नेता तथा कार्यकर्ता भी घर के बाहर जमा हो गए और घर के अंदर जाने की मांग करने लगे।
संवाददाताओं से बातचीत में विजयभास्कर ने कहा कि आयकर अधिकारियों को उनके घर से 10,000 रुपये भी नहीं मिले और उनके बच्चों को स्कूल भी नहीं जाने दिया गया।
पट्टाली मक्कल काची के संस्थापक एस.रामदॉस ने एक बयान में आयकर के छापों को लेकर विजयभास्कर तथा अन्य अधिकारियों को बर्खास्त करने की मांग की।
द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएके) के कार्यकारी अध्यक्ष तथा राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता एम.के.स्टालिन ने कहा कि एआईएडीएमके नेताओं के आवास पर आयकर के छापे नई बात नहीं है।
उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्रियों नाथम विश्वनाथन, सैदाई दुरईस्वामी तथा अन्य के आवासों पर भी आयकर विभाग छापेमारी कर चुका है।
स्टालिन ने तमिलनाडु के पूर्व मुख्य सचिव पी.राम मोहन राव के आवास पर आयकर की छापेमारी का जिक्र किया।
स्टालिन के मुताबिक, उन लोगों के घरों में आयकर विभाग की छापेमारी के बावजूद बाद में कोई कार्रवाई नहीं की गई और केंद्र सरकार को इसपर अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए।