A
Hindi News भारत राष्ट्रीय 'मंगलयान' ने अंतरिक्ष में पूरे किए चार साल; इसरो ने जारी किए शानदार तस्वीरें

'मंगलयान' ने अंतरिक्ष में पूरे किए चार साल; इसरो ने जारी किए शानदार तस्वीरें

चार साल बाद भी इसकी भेजी तस्वीरों को अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा खरीद रहा है। इनके जरिए नासा मंगल पर मीथेन की मौजूदगी को लेकर जल्द किसी नतीजे पर पहुंच सकता है।

'मंगलयान' ने अंतरिक्ष में पूरे किए चार साल; इसरो ने जारी किए शानदार तस्वीरें- India TV Hindi 'मंगलयान' ने अंतरिक्ष में पूरे किए चार साल; इसरो ने जारी किए शानदार तस्वीरें

नई दिल्ली: भारत के अंतरिक्ष मिशन मंगलयान ने अपने चार साल पूरे कर लिए हैं। 5 नवंबर 2013 को मंगल यात्रा पर भेजे गए 'मंगलयान' ने 24 सितंबर 2014 को मंगल की कक्षा में पहुंचकर इतिहास रच दिया था और इसके साथ ही भारत अपने पहले प्रयास में ही मंगल पर पहुंच जाने वाला दुनिया का पहला देश बन गया। मंगल पर पहुंचने वाले अमेरिका और पूर्व सोवियत संघ जैसे देशों को कई प्रयासों के बाद ये सफलता मिली थी। इस अवसर पर इसरो ने मंगलयान द्वारा ली गई शानदार तस्वीरें जारी किए।

चार साल बाद भी इसकी भेजी तस्वीरों को अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा खरीद रहा है। इनके जरिए नासा मंगल पर मीथेन की मौजूदगी को लेकर जल्द किसी नतीजे पर पहुंच सकता है।

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी इन तस्वीरों एवं आंकड़ों का इस्तेमाल शोध कार्य में कर रही है। इसरो वैज्ञानिक भी इस कार्य में जुटे हैं। उन्होंने बताया कि मंगलयान में लगे सभी पांच उपकरण अच्छी तरह काम कर रहे हैं।

Latest India News