नई दिल्ली: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान (ISRO) इसरो के ‘स्पेस एप्लीकेशन सेंटर’ (SAC) में स्थित एक अनुसंधान केन्द्र में आज दोपहर भीषण आग लग गई। अधिकारियों ने बताया कि आग में कोई हताहत नहीं हुआ और कुछ घंटों में इस पर काबू पा लिया गया। अतिरिक्त मुख्य दमकल अधिकारी राजेश भट्ट ने कहा , ‘‘ एंटीना जांच प्रयोगशाला के रूप में प्रयुक्त इमारत के अंदर भीषण आग लग गई। यह शहर के सैटेलाइट इलाके में एसएसी परिसर के अंदर स्थित है। विभाग के 27 दमकल वाहनों को सेवा में लगाया गया।
अहमदाबाद दमकल एवं आपातकालीन सेवा विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि आग की घटना की जानकारी दोपहर करीब दो बजे मिली और इस पर काबू पाने में करीब दो घंटे का समय लगा। अधिकारी ने कहा कि आग लगने के सटीक कारण का पता नहीं चला है।
आग लगने के बाद कैंपस को सील कर दिया गया और किसी को भी इसके अंदर जाने की इजाज़त नहीं दी जा रही थी।
Latest India News