नई दिल्ली: भारत और इजरायल लंबे समय से सहयोगी रहे हैं और दोनों देशों के बीच का सांस्कृतिक आदान-प्रदान प्राकृतिक है। लेकिन भारतीय राजनयिक उस समय हैरान रह गए जब इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ आए प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने राज कपूर की क्लासिक फिल्म ‘श्री 420’ के लोकप्रिय गीत 'इचक दाना, बिचक दाना' की अपने देश में लोकप्रियता के बारे में बताया। दरअसल, लाइव बैंड के दौरान जब 'इचक दाना बिचक दाना' गीत बज रहा था, वहां मौजूद इजरायली प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने कहा कि यह गीत हमारे यहां काफी लोकप्रिय है।
विदेश मंत्रालय के सचिव विकास गोखले ने सोमवार को एक प्रेस ब्रीफिंग में इस घटना को साझा किया। भारत की पहली यात्रा पर आए नेतन्याहू का स्वागत करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आयोजित एक लंच में यह गीत बज रहा था। कई इजरायली राजनयिकों ने तुरंत गीत को पहचान लिया और वहां मौजूद भारतीय इस साझा सांस्कृतिक अनुभव पर हैरान रह गए। गोखले ने कहा कि लाइव बैंड द्वारा बजाए जा रहे ‘इचक दाना बिचक दाना’ को तमाम इजरायलियों द्वारा पहचाना जाना एक शानदार अनुभव था। उन्होंने कहा, ‘व्यक्ति से व्यक्ति का संबंध बनने के लिए फिल्में एक अच्छा जरिया हैं।’
‘इचक दाना, बिचक दाना’ 1955 में आई हिंदी फिल्म ‘श्री 420’ का एक बेहद ही लोकप्रिय गीत है। इस गीत को राज कपूर और नरगिस पर फिल्माया गया है। इस गीत को लता मंगेशकर और मुकेश ने अपनी आवाज दी है। इस गीत के दृश्य में नरगिस झुग्गी के बच्चों को वर्णमाला सीखा रही थीं, और इस मजेदार दृश्य में राजकपूर उन्हें चिढ़ा रहे थे। गौरतलब है कि इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू 6 दिनों के भारत दौरे पर हैं। इस दौरे को भारत और इजरायल की दोस्ती को एक नए आयाम तक पहुंचाने के सुनहरे अवसर के रूप में देखा जा रहा है।
Latest India News