नई दिल्ली: आतंकी संगठन ISIS ने अपनी मैगजीन के जरिए धमकी दी है और प्रोपेगेंडा फैलाने का प्रयास किया है। आतंकी संगठन ने अपनी मैगजीन का 9वां संस्करण जारी किया है जिसमें युवाओं को भड़काने के बाद जिहाद के लिए प्रेरित किया है। इंडिया टीवी को मिली जानकारी के मुताबिक ISIS ने मैगजीन में कहा है कि अयोध्या मामले का बदला लेने की बात कही है। मैगजीन में एक धर्म विशेष के लोगों को बरगलाने की बातें लिखी गई हैं तथा झूठा प्रोपेगेंडा फैलाया गया है।
मैगजीन से जो जानकारी मिल रही है उसे देखते हुए लग रहा है कि आतंकी संगठन ISIS की नजर बाबरी केस में रिहा हुए लोगों पर है। मैगजीन में लोगों को हथियार उठाकर जिहाद छेड़ने के लिए कहा गया है। मैगजीन में, अयोध्या मामले का बदला लेने के लिए धर्म विशेष के लोगों को उकसाया जा रहा है। देश की सुरक्षा एजेंसियों की इस मैगजीन पर नजर है।
बता दें कि ये मैगजीन आईएसआईएस के सभी कैडर में डार्क वेब और ख़ुफ़िया टेलीग्राम चैनल्स के जरिये पहुंचाई गई। मैगजीन का टाइटल है The Voice Of Hind और इसमें कई आपत्तिजनक तस्वीरों का इस्तेमाल हुआ है। मैगजीन में अदालतों के आदेशों को नहीं मानने की बात भी लिखी गई है।
इसमें लिखा गया है कि बाबरी मस्जिद का विध्वंस एक कारण है जिसके लिए इस्लामिक स्टेट के लड़ाके लड़ेंगे। पत्रिका ने धमकी दी है कि जो लोग आईएसआईएस वसूली में विश्वास नहीं करते हैं, उन्हें दंडित किया जाएगा।
Latest India News