दिल्ली में फिदायीन हमले की साजिश नाकाम, 10 गिरफ्तार, हथियार और विस्फोटक बरामद: NIA
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एएनआई) ने आईएसआईएस के भारतीय मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए दिल्ली को दहलाने की एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है।
नई दिल्ली: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आईएसआईएस के भारतीय मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए दिल्ली को दहलाने की एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है। देश की राजधानी और यूपी के 17 जगहों पर एनआईए ने ताबड़तोड़ छापे मारकर 16 संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया और शुरुआती पूछताछ के बाद 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। एनआईए ने भारी मात्रा में विस्फोटक और हथियार बरामद किया है। 100 मोबाइल फोन, 135 सिम कार्ड भी बरामद किए गए हैं। इस ग्रुप का मास्टरमाइंड मुफ्ती सुहैल है जिसे अमरोहा से गिरफ्तार किया गया है। ये लोग विदेशों में बैठे हैंडलर के संपर्क में थे।
एनआईए के आईजी आलोक मित्तल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि दिल्ली के सीलमपुर में 6 जगह, अमरोहा में भी 6 जगह छापे मारे गए जबकि हापुड़, मेरठ और लखनऊ में भी छापे का कार्रवाई की गई वहीं कुछ जगहों पर अभी सर्च ऑपरेशन जारी है। उन्होंने बताया कि हथियार और विस्फोट के साथ ही देसी रॉकेट लॉन्चर भी बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार लोगों में एक एमिटी यूनिवर्सिटी में पढ़नेवाला सिविल इंजीनियरिंग का छात्र भी है। गिरफ्तार लोगों के पास से 25 किलो विस्फोटक बरामद।
मित्तल ने बताया कि शुरुआती जांच में यह पता चला है कि ये लोग सीरियल ब्लास्ट के जरिए देश में आतंक फैलाना चाहते थे। सभी आरोपियों की उम्र 20 से 30 साल की है। वहीं इन लोगों के पास से साढ़े सात लाख कैश भी बरामद हुए हैं। आईजी मित्तल ने बताया कि ये लोग रिमोट कंट्रोल के जरिए ब्लास्ट कर दहशत फैलाना चाहते थे। इनलोगों के पास से बम बनाने का वीडियो भी बरामद हुआ है। मित्तल ने बताया कि देश की महत्वपूर्ण हस्तियों के अलावा महत्वपूर्ण ठिकाने भी इनके निशाने पर थे।
एनआईए प्रेस कॉन्फ्रेंस की बड़ी बातें
मास्टर माइंड हाफिज सुहैल को अमरोहा से पकड़ा गया
एमिटि में सिविल इंजीनियरिंग का स्टूडेंट है एक आरोपी
दिल्ली समेत 17 जगहों पर सर्च ऑपरेशन,
10 लोग गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार, विस्फोटक बरामद
आईएस की तर्ज पर मॉड्यूल
सीरियल धमाकों की साजिश थी
दिल्ली के सीलमपुर में 6 जगह छापे
अमरोहा में 6 जगह छापे
हापुड़, मेरठ और लखनऊ में भी छापे
17 ठिकानों पर एनआईए ने छापेमारी की
100 मोबाइल फोन, 135 सिम कार्ड
16 संदिग्ध लोगों से पूछताछ के बाद 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया