नई दिल्ली. पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक पोस्ट जमकर वायरल हो रही है। इस पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार 'प्रधानमंत्री बालिका अनुदान योजना' के तहत BPL परिवारों को बेटियों की शादियां करने के लिए 50 हजार रुपये की आर्थिक मदद कर रही है। अब सरकार की तरफ से इस पोस्ट को पूरी तरह से फर्जी और निराधारा बताया गया है।
सरकारी twitter हैंडल PIB Fact Check की तरफ से कहा गया है, "दावा:- एक वेबसाइट पर दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार 'प्रधानमंत्री बालिका अनुदान योजना' के तहत बीपीएल श्रेणी के परिवारों की बेटियों के विवाह के लिए ₹50,000 की आर्थिक सहायता प्रदान करेगी।
#PIBFactCheck:- यह दावा फ़र्ज़ी है। केंद्र सरकार द्वारा ऐसी योजना नहीं चलाई जा रही है।"
Latest India News