A
Hindi News भारत राष्ट्रीय IRCTC का तोहफा, वेटिंग रेल टिकट कंफर्म ना हुई तो कर सकते हैं प्लेन में सफर

IRCTC का तोहफा, वेटिंग रेल टिकट कंफर्म ना हुई तो कर सकते हैं प्लेन में सफर

नई दिल्ली: अगर आखिरी मौके पर आपका टिकट कंफर्म नहीं होता है तो आप ट्रेन की जगह हवाई उड़ान का मजा ले सकेंगे। IRCTC ने यात्रियों को तोहफा देते हुए एक स्कीम लॉन्च की है

वेटिंग लिस्ट वाले कर...- India TV Hindi वेटिंग लिस्ट वाले कर सकेंगे हवाई यात्रा

नई दिल्ली: अगर आखिरी मौके पर आपका टिकट कंफर्म नहीं होता है तो आप ट्रेन की जगह हवाई उड़ान का मजा ले सकेंगे। IRCTC ने यात्रियों को तोहफा देते हुए एक स्कीम लॉन्च की है जिसमें आपको यह सुविधा दी गई है कि टिकट कंफर्म नहीं होने पर 'कॉम्पिटिटिव रेट' में आपको फ्लाइट का टिकट मिल सकेगा। 'कॉम्पिटिटिव रेट' के बारे में अभी पूरी जानकारी नहीं मिल पाई है।

इसके लिए आपको IRCTC की ओर से ईमेल मिलेगा। इसके लिए irctc.co.in पर लॉग इन करना होगा। लॉग इन करने के बाद ट्रेन टिकट से अपना नाम चुनना होगा और फ्लाइट सर्च पर क्लिक करना होगा। गंतव्य स्थान तक फ्लाइट उपलब्ध होने पर आपको अगले दिन का बटन चुनना होगा और टिकट बुक करना होगा।

लेकिन, फ्लाइट की टिकट के लिए आपको अलग से पूरी पेमेंट करनी होगी। रेल टिकट का जो पैसा होगा वह आम तरीके से वापस होगा। लेकिन, इस बात को ध्यान में रखें कि अगर आप एयरपोर्ट पर समय पर नहीं पहुंचते हैं और आपकी फ्लाइट छूट जाती है तो आपको फ्लाइट टिकट का पैसा वापस नहीं मिलेगा।

पर यह सुविधा तब ही आपको मिलेगी जब यात्रा से 3 दिन पहले टिकट बुक कराया हो और चार्ट तैयार होते समय टिकट कंफर्म नहीं हुआ हो। इसके अलावा उस स्थान या आस-पास के किसी स्थान तक फ्लाइट उपलब्ध होने पर ही इस ऑफर का फायदा मिल सकेगा।

Latest India News