A
Hindi News भारत राष्ट्रीय IRCTC वेबसाइट क्रैश नहीं, डेटा फीड किया जा रहा है, शाम 6 बजे शुरू होगी बुकिंग- रेलवे

IRCTC वेबसाइट क्रैश नहीं, डेटा फीड किया जा रहा है, शाम 6 बजे शुरू होगी बुकिंग- रेलवे

रेलवे ने ट्वीट कर कहा है कि विशेष ट्रेनों से संबंधित डेटा IRCTC की वेबसाइट पर फीड किया जा रहा है। ट्रेन टिकट बुकिंग थोड़ी देर में उपलब्ध होगी।

Train- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO Representational Image

नई दिल्ली. रेलवे ने ट्वीट कर कहा है कि विशेष ट्रेनों से संबंधित डेटा IRCTC की वेबसाइट पर फीड किया जा रहा है। ट्रेन टिकट बुकिंग थोड़ी देर में उपलब्ध होगी। कृपया प्रतीक्षा कीजिये। असुविधा के लिए खेद है। बताया जा रहा है कि अब शाम 6 बजे से लोग स्पेशल ट्रेन में बुकिंग कर सकेंगे।

आपको बता दें कि भारतीय रेल की मंगलवार से शुरू होने वाली आंशिक सेवा के लिए टिकट रिजर्वेशन आज शाम चार बजे से शुरू होने थे, लेकिन दिए गए वक्त पर यह शुरू नहीं हो पाए। खबर लिखे जाने तक भारतीय रेलवे की वेबसाइट www.irctc.co.in पर  रिजर्वेशन नहीं हो पा रहे थे। ऐसे में रेल मंत्रालय ने सफाई दी और कहा कि जल्द ही यह सुविधा शुरू हो जाएगी।

आपको बता दें कि रेलवे द्वारा शुरुआत में चुनिंदा मार्गों पर 15 जोड़ी ट्रेनें (अप-एंड-डाउन मिलाकर 30 ट्रेनें) चलायी जाएंगी। रेलवे ने कहा कि इन ट्रेनों में सीटें आरक्षित कराने वाले यात्रियों को प्रस्थान के समय से कम से कम 1.5 घंटा पहले रेलवे स्टेशन पहुंचना होगा।

भारतीय रेल ने कहा कि शुरुआत में सभी 15 राजधानी ट्रेनों के मार्गों पर वातानुकुलित सेवाएं शुरु होंगी और उनका किराया सुपर-फास्ट ट्रेनों के समान होगा। ये विशेष ट्रेनें नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन से चलेंगी और डिब्रूगढ़, अगरतला, हावड़ा, पटना, बिलासपुर, रांची, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम, मडगांव, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद और जम्मू-तवी को जाएंगी। 

Latest India News