नई दिल्ली। ईरान और अमेरिका के बीच जारी तनाव पर पूरी दुनिया की नजरें टिकी हुई हैं। दुनिया के ज्यादातर देश चाहते हैं कि दोनों देशों के बीच का तनाव कम हो। इस बीच ईरान के विदेश मंत्री जावेद जरीफ ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने अमेरिका और ईरान के बीच न्यूक्लियर डील को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि भारत समझौते के अनुपालन में अमेरिका को वापस लाने में एक अग्रणी भूमिका निभा सकता है और हम उस संभावना को अस्वीकार नहीं करेंगे। भारत ईरान का एक बहुत ही प्रिय मित्र है और अमेरिका के साथ उसके अच्छे संबंध हैं, यह अमेरिका को बातचीत में वापस आने के लिए प्रोत्साहित कर सकता है।"
Latest India News