A
Hindi News भारत राष्ट्रीय INX मीडिया केस: पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम को 5 दिन की सीबीआई रिमांड

INX मीडिया केस: पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम को 5 दिन की सीबीआई रिमांड

दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम को 5 दिन की सीबीआई रिमांड में भेज दिया है।

Karti chidambaraam- India TV Hindi Karti chidambaraam

नई दिल्ली: दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम को 5 दिन की सीबीआई रिमांड में भेज दिया है। अब कार्ति 6 मार्च तक सीबीआई की रिमांड में रहेंगे। कार्ति को कल चेन्नई एयरपोर्ट पर सीबीआई ने गिरफ्तार किया था। वे लंदन से भारत लौटे थे। गिरफ्तारी के बाद कार्ति को दिल्ली लाया गया। कल गिरफ्तारी के बाद कार्ति ने कहा, "निश्चित ही, यह राजनीतिक प्रतिशोध है।"उन्होंने विश्वास जताया कि उन्हें जल्द ही दोषमुक्त कर दिया जाएगा।

​सीबीआई ने 15 मई 2017 को आपराधिक साजिश, धोखाधड़ी, अवैध कार्यो के लिए धन स्वीकारने, सरकारी कर्मचारियों को प्रभावित करने और आपराधिक कदाचार के आरोपों के तहत कार्ति चिदंबरम के खिलाफ प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज की थी। कार्ति पर आरोप है कि उन्होंने मुंबई स्थित आईएनएक्स मीडिया से कथित रूप से 3.5 करोड़ रुपये लेकर उसे विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) से मंजूरी दिलाने में मदद की थी। उस समय उनके पिता पी. चिदंबरम वित्त मंत्री थे।आईएनएक्स मीडिया का नाम बदलकर अब 9एक्स हो गया है। उस समय पीटर मुखर्जी और इंद्राणी मुखर्जी इसका संचालन करते थे। दोनों ही शीना बोरा हत्याकांड में आरोपी हैं।

Latest India News