A
Hindi News भारत राष्ट्रीय 27 घंटे बाद सामने आए चिदंबरम, बोले- मैं कानून से भाग नहीं रहा, शुक्रवार तक मुझे गिरफ्तार नहीं किया जाए

27 घंटे बाद सामने आए चिदंबरम, बोले- मैं कानून से भाग नहीं रहा, शुक्रवार तक मुझे गिरफ्तार नहीं किया जाए

पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम 27 घंटे बाद सामने आए और कांग्रेस मुख्यालय में पहुंचे। इस दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उन्होंने कहा कि INX में मुझपर कोई आरोप नहीं है मुझे और मेरे बेटे को फंसाया गया है।

<p>Congress leader P Chidambaram</p>- India TV Hindi Congress leader P Chidambaram

नई दिल्ली: आईएनएक्स मीडिया मामले में आरोपों का सामना कर रहे पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने बुधवार को कहा कि वह कानून से ‘‘भाग’’ नहीं रहे हैं और उनके खिलाफ लगाए गए आरोप ‘‘झूठे’’ हैं। चिदंबरम ने कांग्रेस मुख्यालय में संवाददाताओं से कहा, ‘‘मुझे लगता है कि लोकतंत्र की बुनियाद स्वतंत्रता है। मैंने स्वतंत्रता का चुनाव किया है।’’ उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटों में बहुत कुछ हुआ जिससे बहुत लोगों को चिंता हुई और भ्रम की स्थिति पैदा हुई।

चिदंबरम ने कहा, ‘‘मैं किसी अपराध का अरोपी नहीं हूं। मेरे परिवार का कोई सदस्य इस मामले में आरोपी नहीं है।’’ उन्होंने कहा कि ऐसी धारणा पैदा की जा रही है कि बड़ा अपराध हुआ है और उनके एवं उनके बेटे ने अपराध किया है। ‘‘यह सब झूठ है।’’ चिदंबरम ने कहा, ‘‘ मैंने अग्रिम जमानत की मांग की। मेरे वकीलों ने उच्चतम न्यायालय से गुहार लगाई कि सुनवाई की जाए। मैं पूरी रात वकीलों के साथ काम कर रहा था। आज पूरे दिन भी वकीलों के साथ काम कर रहा था।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं कानून से बच नहीं रहा था, कानूनी बचाव का प्रयास कर रहा था। मैं न्यायालय के आदेश का सम्मान करता हूं। मैं कानून का पालन करूंगा। मैं सिर्फ यही उम्मीद करूंगा कि जांच एजेंसियां भी कानून का सम्मान करेंगी।’’

Latest India News