कोलकाता: विदेशी निवेशक चीन में अपने कारोबार से जुड़े जोखिमों को कम करना चाहते हैं और भारत इस अवसर से फायदा उठा सकता है। एक भाजपा नेता ने यह बात कही। गौरतलब है कि कोरोना वायरस महामारी की शुरुआत चीन से हुई थी।
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और प्रवक्ता बैजयंत जय पांडा ने शनिवार को वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भारत चैंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों के साथ बातचीत में कहा कि भारत बहुत कम नुकसान के साथ कोविड-19 के प्रकोप को रोकने में कामयाब रहा। उन्होंने एक बयान में कहा, ‘‘मेरा नजरिया आशावादी है। विदेशी निवेशक चीन के जोखिमों को कम करना चाह रहे हैं और भारत इस अवसर का लाभ उठा सकता है।’’
छोटे और मझोले उद्यमों को कर्ज देने में बैंकों की अनिच्छा के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक के कई बार नीतिगत दरों में कटौती के बावजूद बैंक व्यवसायियों को कर्ज देने से डरते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार कारोबारियों के लिए अलग से विशेष कोष बनाने पर विचार कर सकती है।
Latest India News