नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर पिछले कुछ दिनों से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमे एक शख्स हाथ में मीट काटने वाला चापड़ और एक रोड लेकर कुछ दुकानों में तोड़फोड़ कर रहा है साथ ही लोगों से मारपीट भी कर रहा है। वीडियो बेहद खतरनाक है जिसमें एक शख्स ने हथियारों के दम पर इलाके में दहशत फैलाई हुई है। ऐसे में हमने वीडियो की पड़ताल करनी शुरू की। जिसके बाद हमें पता लगा कि वीडियो नार्थ ईस्ट दिल्ली के वेलकम इलाके की कबूतर मार्केट का है और 2 जुलाई की रात का है।
इतना पता चलते ही इंडिया टीवी संवाददाता अभय पाराशर इस वायरल वीडियो की पड़ताल करने के लिए वेलकम इलाके की कबूतर मार्किट में पहुंचे। मार्किट में जाकर हमें वही दुकाने मिलीं जिनमें वीडियो में आरोपी द्वारा तोड़फोड़ की जा रही थी। जिस पहली दुकान में आरोपी ने तोड़फोड़ की और चापड़ चलाया वो दुकान तो तबसे बंद थी लेकिन उसके बाद जिस दुकान में आरोपी ने तोड़फोड़ की, उस दुकान के लोगों ने हमें उस रात का मंजर बताया।
मार्किट के लोगों के मुताबिक, वीडियो में दिख रहे शख्स का नाम सलमान है, जो इलाके का बदमाश है और यहां गुंडागर्दी दिखाने के लिए उसने नशे में तोड़फोड़ की और दुकान से चापड़ उठाकर लोगों को धमकाया। उसने ये सब हफ्ता मांगने के लिए किया। लोगों का कहना है कि यहां खाने-पीने की दुकाने देर रात तक खुली रहती है और 2 जुलाई को सलमान अपने एक साथी मारूफ़ के साथ आया और फ्री में खाना खाने तथा पैसा वसूलने के लिए लोगों को धमकाने लगा।
Latest India News