A
Hindi News भारत राष्ट्रीय International Yoga Day 2020 LIVE: PM मोदी ने कहा, घर पर रहकर परिवार के साथ करें योग

International Yoga Day 2020 LIVE: PM मोदी ने कहा, घर पर रहकर परिवार के साथ करें योग

कोविड-19 वैश्विक महामारी के मद्देनजर रविवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस बिना लोगों के बड़े जमावड़े के डिजिटल मीडिया मंचों पर मनाया जा रहा है।

Narendra Modi- India TV Hindi Image Source : INDIA TV International Yoga Day 2020 LIVE

नयी दिल्ली: कोविड-19 वैश्विक महामारी के मद्देनजर रविवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस बिना लोगों के बड़े जमावड़े के डिजिटल मीडिया मंचों पर मनाया जा रहा है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित किया। इस कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 6.15 बजे हो चुकी है। योग दिवस दुनियाभर में पहली बार 21 जून 2015 को मनाया गया और तबसे हर वर्ष उस दिन को योग दिवस के तौर पर मनाया जाता है लेकिन यह पहला मौका होगा जब इसे डिजिटल तरीके से मनाया जा रहा है। इस साल की योग दिवस की थीम ‘घर पर योग और परिवार के साथ योग’ है।

अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि योग एकता की एक शक्ति के रूप में उभरा है और यह नस्ल, रंग, लिंग, धर्म और राष्ट्रों के आधार पर भेदभाव नहीं करता है। छठे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर अपने संदेश में उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के कारण दुनिया को योग की आवश्यकता पहले के मुकाबले कहीं अधिक महसूस हो रही है। उन्होंने कहा, ‘अगर हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है तो इससे इस बीमारी को हराने में काफी मदद मिलेगी। रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए योग में कई तकनीक, विभिन्न ‘आसन’ हैं।’

मोदी ने कहा कि कोविड-19 हमारे श्वसन तंत्र पर हमला करता है जो ‘प्राणायाम’ या सांस लेने संबंधी अभ्यास से मजबूत होता है। उन्होंने कहा, ‘योग एक स्वस्थ ग्रह पाने की हमारी चाह बढ़ाता है। यह एकता के लिए एक ताकत के रूप में उभरा है और मानवता के बंधन को और गहरा करता है। यह भेदभाव नहीं करता। यह नस्ल, रंग, लिंग, धर्म और राष्ट्रों के परे है। योग को कोई भी अपना सकता है। अगर हम सेहत और उम्मीद के बीच तालमेल बैठा लें तो वह दिन दूर नहीं जब विश्व स्वस्थ और खुशहाल मानवता की सफलता का गवाह बनेगा। योग निश्चित तौर पर इसे साकार करने में हमारी मदद कर सकता है।’

उन्होंने कहा कि काम करना और अपने कर्तव्यों का उचित तरीके से निर्वहन करना भी योग है। कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण इस बार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस बिना जन समूहों के डिजिटल मीडिया माध्यमों के जरिए ही मनाया जा रहा है। इस बार की थीम ‘घर पर योग और परिवार के साथ योग’ है।

Latest India News

Live updates : International Yoga Day 2020 LIVE

  • 7:35 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    उत्तराखंड: भारत-चीन सीमा पर तैनात ITBP (भारत-तिब्बत सीमा पुलिस) के जवानों ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर बद्रीनाथ के पास स्थित वसुधारा ग्लेशियर पर 14000 फीट की ऊंचाई पर योग किया।

  • 7:25 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    लद्दाख: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवर के मौके पर ITBP के जवानों ने 18000 फीट की ऊंचाई पर सब-जीरो टेंपरेचर में योग किया।

  • 7:18 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    हमारे यहां कहा गया है, युक्त आहार विहारस्य, युक्त चेष्टस्य कर्मसु। युक्त स्वप्ना-व-बोधस्य, योगो भवति दु:खहा।। अर्थात्, सही खान-पान, सही ढंग से खेल-कूद, सोने-जागने की सही आदतें, और अपने काम, अपनी ड्यूटीज को सही ढंग से करना ही योग है: पीएम नरेंद्र मोदी

  • 7:03 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    एक सजग नागरिक के रूप में हम परिवार और समाज के रूप में एकजुट होकर आगे बढ़ेंगे। हम प्रयास करेंगे कि 'योगा ऐड होम ऐंड योगा विद फैमिली' को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं। हम ज़रूर सफल होंगे, हम ज़रूर विजयी होंगे: पीएम नरेंद्र मोदी

  • 7:00 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    स्वामी विवेकानंद कहते थे- 'एक आदर्श व्यक्ति वो है जो नितांत निर्जन में भी क्रियाशील रहता है, और अत्यधिक गतिशीलता में भी सम्पूर्ण शांति का अनुभव करता है।' किसी भी व्यक्ति के लिए ये एक बहुत बड़ी क्षमता होती है: पीएम नरेंद्र मोदी

  • 6:53 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    आप प्राणायाम को अपने दैनिक अभ्यास में जरूर शामिल करिए, और अनुलोम-विलोम के साथ ही दूसरी प्राणायाम टेक्नीक्स को भी सीखिए: पीएम नरेंद्र मोदी

  • 6:52 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    बच्चे, बड़े, युवा, परिवार के बुजुर्ग, सभी जब एक साथ योग के माध्यम से जुडते हैं, तो पूरे घर में एक ऊर्जा का संचार होता है। इसलिए, इस बार का योग दिवस, भावनात्मक योग का भी दिन है, हमारी फैमिली बॉन्डिंग को भी बढ़ाने का दिन है: पीएम नरेंद्र मोदी

  • 6:51 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    जो हमें जोड़े, साथ लाये वही तो योग है। जो दूरियों को खत्म करे, वही तो योग है। कोरोना के इस संकट के दौरान दुनिया भर के लोगों का My Life - My Yoga वीडियो ब्लॉगिंग कंपटीशन में हिस्सा लेना, दिखाता है कि योग के प्रति उत्साह कितना बढ़ रहा है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

  • 6:51 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    जो हमें जोड़े, साथ लाये वही तो योग है। जो दूरियों को खत्म करे, वही तो योग है। कोरोना के इस संकट के दौरान दुनिया भर के लोगों का My Life - My Yoga वीडियो ब्लॉगिंग कंपटीशन में हिस्सा लेना, दिखाता है कि योग के प्रति उत्साह कितना बढ़ रहा है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी