A
Hindi News भारत राष्ट्रीय राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं को शुभकामनाएं दी

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं को शुभकामनाएं दी

राष्ट्रपति ने कहा कि हम सभी को एक ऐसे भविष्य के निमार्ण में सलंग्‍न होना चाहिए जहां हर भारतीय महिला को व्यवहार में समान अवसर मिले जिसकी वह हकदार है...

ramnath kovind- India TV Hindi ramnath kovind

नई दिल्ली: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं को शुभकामनाएं दी और कहा कि हम सभी को एक ऐसे भविष्य के निमार्ण में सलंग्‍न होना चाहिए जहां हर भारतीय महिला को व्यवहार में समान अवसर मिले जिसकी वह हकदार है।

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्वसंध्या पर राष्‍ट्रपति ने अपने संदेश में कहा, "अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मैं सभी महिलाओं को शुभकामनाएं देता हूं। यह दिन जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं के व्‍यक्‍तिगत या पेशेवर स्‍तर पर किए गए योगदान को पहचान देने और सम्‍मानित करने का अवसर है।’’

उन्होंने कहा कि भारतीय महिलाओं ने अक्‍सर बडी चुनौतियों के बीच अपने प्रयासों से सराहनीय सफलता हासिल की है। वे अपने परिवारों के साथ ही हमारे समाज और राष्ट्र के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं।

कोविंद ने कहा, “इस अवसर पर हम सब मि‍लकर एक ऐसे समाज के निर्माण में योगदान करें जहां महिलाओं को अपनी पूरी क्षमता का एहसास हो सके और राष्ट्र के विकास में वह अपना उत्‍कृष्‍ट योगदान दे सकें।’’

राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘हम सबको एक ऐसे भविष्य के निमार्ण में सलंग्‍न होना चाहिए जहां हर भारतीय महिला को समान अवसर और समान व्‍यवहार के रूप में वह सब मि‍ले जिसकी वह हकदार है।’’

Latest India News