A
Hindi News भारत राष्ट्रीय आंध्र प्रदेश: ‘ अंतरराष्ट्रीय ’ दर्जा मिलने के तीन साल बाद भी अभी तक शुरू नहीं हुई अंतरराष्ट्रीय विमान सेवा

आंध्र प्रदेश: ‘ अंतरराष्ट्रीय ’ दर्जा मिलने के तीन साल बाद भी अभी तक शुरू नहीं हुई अंतरराष्ट्रीय विमान सेवा

आंध्र प्रदेश के तिरूपति हवाई अड्डे को ‘ अंतरराष्ट्रीय ’ दर्जा मिले तीन साल बीत जाने के बावजहूद अभी तक यहां से एक भी अंतरराष्ट्रीय विमान ने उड़ान नहीं भरी है।

<p>International flight services from Tirupati, Vijayawada...- India TV Hindi International flight services from Tirupati, Vijayawada airports yet to take off

अमरावती: आंध्र प्रदेश के तिरूपति हवाई अड्डे को ‘ अंतरराष्ट्रीय ’ दर्जा मिले तीन साल बीत जाने के बावजहूद अभी तक यहां से एक भी अंतरराष्ट्रीय विमान ने उड़ान नहीं भरी है। मई 2016 में आंध्र प्रदेश सरकार ने घोषणा की थी कि तिरूपति अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से ‘ एक या दो महीने ’ के अंदर अंतरराष्ट्रीय विमान सेवा शुरू होगी। हालांकि , विमानन सेवा प्रदाता किसी भी कंपनी ने मंदिरों के इस शहर से अंतरराष्ट्रीय उड़ान शुरू करने में रूचि दिखाई है। (राहुल गांधी ने VIDEO शेयर कर साधा निशाना कहा, ''पीएम मोदी अपने मन की सुनाते हैं और सुनना चाहते हैं'' )

मुख्यमंत्री एन . चंद्रबाबू नायडू ने पिछले महीने प्रदेश की राजधानी अमरावती (विजयवाड़ा हवाई अड्डे) से सिंगापुर के लिए सात जुलाई को सीधी विमान सेवा शुरू करने की घोषणा की थी लेकिन यह समय सीमा भी निकल चुकी है।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि तिरूपति से अंतरराष्ट्रीय विमान सेवा शुरू करने में किसी भी एयरलाइन ने रूचि नहीं दिखायी। विजयवाड़ा के मामले में अंतरराष्ट्रीय सेवा शुरू करने को लेकर बातचीत जारी है लेकिन इसमें अभी कुछ और समय लगेगा।

Latest India News