शुक्रवार को अंतरिम बजट पेश कर मोदी सरकार ने आगामी लोकसभा चुनावों का बिगुल फूंक दिया है। बजट के बाद पक्ष और विपक्ष के बीच बयानों की तलवारें भी खिंच गई है। प्रधानमंत्री ने जहां बजट को सिर्फ एक 'ट्रेलर' कहा, वहीं एनडीए के नेता रामविलास पासवान इसे विपक्ष पर सर्जिकल स्ट्राइक कह दिया। दूसरी ओर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बजट को किसानों के साथ मज़ाक बताते हुए कहा कि अगले दो महीनों में आम लोग बीजेपी पर ही 'सर्जिकल स्ट्राइक' कर देंगे।
Budget
पीएम बोले ये न्यू इंडिया का बजट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरिम बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि इसमें मजदूरों और किसानों समेत समाज के हर वर्ग के लोगों को राहत दी गई है। उन्होंने कहा कि देश में गरीबी रिकॉर्ड दर से कम हो रही है। पीएम ने कहा कि किसान उन्नति से लेकर, कारोबारियों की प्रगति तक, इनकम टैक्स से लेकर इंफ्रास्ट्रक्चर तक, हाउसिंग से लेकर हेल्थ केयर तक, अर्थव्यवस्था को नई गति से लेकर न्यू इंडिया के निर्माण तक, सब पर ध्यान दिया गया है।
Budget
राहुल बोले ये है किसानों का अपमान
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को दावा किया कि आगामी लोकसभा चुनाव में ‘किसान, रोजगार, संस्थाओं पर हमले, नोटबंदी और भ्रष्टाचार के मुद्दों’ को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा उनकी सरकार पर ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ होने जा रही है। गांधी ने बजट में सरकार द्वारा घोषित ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि’ योजना के संदर्भ में आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने किसानों को प्रतिदिन 17 रुपये देने का प्रावधान कर उनका अपमान किया है।
Budget
Latest India News