A
Hindi News भारत राष्ट्रीय श्रीनगर और अवंतीपोरा एयर बेस पर हमले की तैयारी में आतंकी, खुफिया एजेंसियों की चेतावनी के बाद हाई अलर्ट पर सेना

श्रीनगर और अवंतीपोरा एयर बेस पर हमले की तैयारी में आतंकी, खुफिया एजेंसियों की चेतावनी के बाद हाई अलर्ट पर सेना

इस साल 14 फरवरी को भारी तबाही मचाने के बाद आतंकियों ने एक बार फिर बड़ी हिमाकत की तैयारी कर ली है। आतंकियों का निशाना जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर हो सकता है, इसके साथ ही आतंकी अवंतीपोरा एयर बेस को निशाना बना सकते हैं।

<p>Pulwama </p>- India TV Hindi Pulwama 

इस साल 14 फरवरी को भारी तबाही मचाने के बाद आतंकियों ने एक बार फिर बड़ी हिमाकत की तैयारी कर ली है। आतंकियों का निशाना जम्‍मू कश्‍मीर की राजधानी श्रीनगर हो सकता है, इसके साथ ही आतंकी अवंतीपोरा एयर बेस को निशाना बना सकते हैं। खुफिया एजेंसियों ने इसे लेकर सुरक्षा बलों को चेतावनी दी है। जिसके बाद से सुरक्षा बढ़ा दी गई है। 

सरकार के सूत्रों के अनुसार खुफिया इनपुट से यह बाद सामने आई है कि आतंकी किसी बड़े धमाके या कार्रवाई की तैयारी कर रहे हैं। सुरक्षा एजेंसियों ने चेतावनी देते हुए कहा है कि आतंकियों की योजना श्रीनगर और अवंतीपुरा एयर बेस पर हमला करने की है। इस अलर्ट के बाद सुरक्षा बल हाई अलर्ट पर हैं और इन बेस के पास सुरक्षा को और चाक चौबंद कर दिया गया है। 

Latest India News