Hindi Newsभारतराष्ट्रीयआईएनएस करंज भारतीय नौसेना के बेड़े में शामिल, सामरिक शक्तियों में होगा इजाफा
आईएनएस करंज भारतीय नौसेना के बेड़े में शामिल, सामरिक शक्तियों में होगा इजाफा
स्कॉर्पीन श्रेणी की पनडुब्बी आईएनएस करंज को आज भारतीय नौसेना के बेड़े में शामिल कर लिया गया। नौसेना प्रमुख एडमिरल कर्मबीर सिंह ने करंज को नौसेना में किया शामिल।
मु्बई: स्कॉर्पीन श्रेणी की पनडुब्बी आईएनएस करंज को आज भारतीय नौसेना के बेड़े में शामिल कर लिया गया। नौसेना प्रमुख एडमिरल कर्मबीर सिंह ने करंज को नौसेना में किया शामिल।'नित्य निर्घोष निर्भीक' मोटो वाली ये पनडुब्बी हिंदुस्तान की सामरिक शक्तियों में कई गुना इजाफा करेगी। इस अवसर पर एडमिरल (सेवानिवृत्त) वीएस शेखावत भी मौजूद थे। मिसाइल और टारपीडो से लैस आईएनएस करंज समंदर के अंदर माइंस बिछाने में सक्षम है।