नई दिल्ली: भारत में चीन के राजदूत लुओ झाओहुई ने आज इस बात की आशा जताई कि इस सप्ताह चीन के वुहान शहर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति शी चिनफिंग के बीच होने वाले अनौपचारिक शिखर सम्मेलन से दोनों नेताओं का तालमेल और बेहतर होगा और द्विपक्षीय संबंधों को मजबूती मिलेगी।
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और उनके चीनी समकक्ष वांग यी ने बीजिंग में आज इस बात का ऐलान किया कि मोदी और शी 27 से 28 अप्रैल तक वुहान शहर में एक अनौपचारिक शिखर सम्मेलन करेंगे।
लुओ ने एक वीडियो संदेश में कहा, ‘‘इस सम्मेलन से दोनों की व्यक्तिगत मित्रता उभरकर सामने आएगी और दोनों नेताओं का तालमेल बेहतर होगा। मेरा मानना है कि दोनों नेताओं के मार्गदर्शन और आपके एवं मेरे सहित चीनी और भारतीय लोगों के संयुक्त प्रयास से चीन-भारत संबंधों के नए अध्याय की शुरुआत होगी।’’
उन्होंने इस संदेश के साथ ट्विटर पर पदार्पण किया। लुओ ने कहा कि वुहान उनका गृह नगर है और शहर में ‘ऐतिहासिक’ कार्यक्रम का आयोजन उनके लिए सम्मान की बात होगी।
राजदूत ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘सुषमा स्वराज की चीन की यात्रा चीनी और भारतीय नेताओं के अनौपचारिक शिखर सम्मेलन के लिए माहौल तैयार करने का हिस्सा है।’’
Latest India News