लखनऊ। भारत और रूस 18 नवंबर से उत्तर प्रदेश के झांसी में संयुक्त सैन्य अभ्यास करेंगे। यह घोषणा मंगलवार को की गई। रक्षा मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि बबीना फील्ड की फाइरिंग रेंज में 'एक्सरसाइज इंद्र 2018' की शुरुआत होगी। यह प्रारूप संयुक्त राष्ट्र के संरक्षण के अंतर्गत विद्रोह से सामना करने के लिए अभ्यास का हिस्सा है।
11 दिवसीय प्रशिक्षण अभ्यास में रूस की 5वीं सेना के कंपनी के आकार का सैन्य दल और भारत की यांत्रिक पैदल सेना बटालियन हिस्सा लेगी। अधिकारी ने कहा, "इस अभ्यास का मकसद संयुक्त राष्ट्र के संरक्षण के अंतर्गत शांति बनाए रखने और पर्यावरण को प्रवृत्त करने में दोनों सेनाओं की पारस्परिकता की संयुक्त योजना बनाना और उसे बेहतर तरीके से लागू करना है।"
Latest India News