नयी दिल्ली: रक्षा राज्य मंत्री श्रीपाद नाइक ने सोमवार को बताया कि भारत-पाकिस्तान सीमा पर संघर्षविराम उल्लंघन की घटनाओं में वृद्धि हो रही है। नाइक ने राज्यसभा को यह जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2018 में भारत-पाकिस्तान सीमा पर संघर्षविराम उल्लंघन की 1629 घटनाएं हुईं जबकि 2019 में जून तक ऐसी 1299 घटनाएं हुईं।
एक प्रश्न के लिखित उत्तर में नाइक ने बताया कि भारतीय सेना संघर्षविराम उल्लंघन का समुचित जवाब देती है। इन मामलों को यथोचित माध्यमों से पाकिस्तान के समक्ष भी उठाया जाता है।
एक अन्य प्रश्न के लिखित उत्तर में नाइक ने बताया कि जम्मू कश्मीर में आतंकवाद रोधी अभियानों के दौरान वर्ष 2016 में 49 सैनिक शहीद हुए । वर्ष 2017 में इन अभियानों में शहीद हुए सैनिकों की संख्या 31 और 2018 में 29 थी। उन्होंने यह भी बताया कि सेना आतंकवादी घटनाओं और सुरक्षा उल्लंघनों का गहराई से विश्लेषण करती है।
Latest India News