A
Hindi News भारत राष्ट्रीय एक मच्छर ने डॉक्टर को बना दिया 'आतंकी', इंडिगो एयरलाइंस का नया कांड

एक मच्छर ने डॉक्टर को बना दिया 'आतंकी', इंडिगो एयरलाइंस का नया कांड

विमान के अंदर की तस्वीर वायरल की डॉक्टर सौरभ राय ने। सौरभ इसी विमान में सवार थे। उनका आरोप है कि जब उन्होंने इंडिगो फ्लाइट में मच्छरों के होने की शिकायत की तो विमान के सिक्योरिटी के आधा दर्जन स्टाफ ने उन्हें कॉलर पकड़कर विमान से उतार दिया बल्कि उनका सामान भी फेंक दिया। डॉक्टर सौरभ सोमवार सुबह 6.05 बजे इंडिगो एयरलाइन के विमान से लखनऊ से बेंगलुरु जाना था।

IndiGo offloads Bengaluru doctor after he complains of mosquito menace- India TV Hindi एक मच्छर ने डॉक्टर को बना दिया 'आतंकी', इंडिगो एयरलाइंस का नया कांड  

नई दिल्ली : अक्सर अपने कारनामों से सुर्खियो में रहने वाली इंडिगो एयरलाइंस एक बार फिर चर्चा में है। आरोप है कि जब एक मुसाफिर ने फ्लाइट में मच्छरों की शिकायत की तो स्टाफ ने उसे जहाज से ही उतार दिया। मामला इंडिगो एयरलाइन्स के विमान नंबर 6ई-541 का है। विमान के अंदर बैठा हर शख्स मच्छर भगा रहा था। कोई मैग्जीन से तो कोई अपने हाथ से मच्छर उड़ाने की कोशिश कर रहा था।

विमान के अंदर की तस्वीर वायरल की डॉक्टर सौरभ राय ने। सौरभ इसी विमान में सवार थे। उनका आरोप है कि जब उन्होंने इंडिगो फ्लाइट में मच्छरों के होने की शिकायत की तो विमान के सिक्योरिटी के आधा दर्जन स्टाफ ने उन्हें कॉलर पकड़कर विमान से उतार दिया बल्कि उनका सामान भी फेंक दिया। डॉक्टर सौरभ सोमवार सुबह 6.05 बजे इंडिगो एयरलाइन के विमान से लखनऊ से बेंगलुरु जाना था।

हालांकि इस मामले में एयरलाइन प्रशासन ने अपनी सफाई दी है। उनका कहना है कि डॉ. सौरभ राय ने अभद्र भाषा का प्रयोग किया। उन्होंने विमान को हाईजैक करने जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया इसलिए सुरक्षा को देखते हुए उनको विमान से उतारा गया। हालांकि ये पहली बार नहीं है जब इंडिगो फ्लाइट चर्चा में आया हो। इससे पहले एक बुजुर्ग के साथ मारपीट का मामला भी सुर्खियां बना था।

Latest India News