A
Hindi News भारत राष्ट्रीय 22 अक्टूबर को ट्रेन का सफर करने से पहले जान लें यह खबर, बीच रास्ते कहीं भी खड़ी हो सकती है आपकी रेलगाड़ी

22 अक्टूबर को ट्रेन का सफर करने से पहले जान लें यह खबर, बीच रास्ते कहीं भी खड़ी हो सकती है आपकी रेलगाड़ी

यदि आप 22 अक्टूबर को ट्रेन में यात्रा करने वाले हैं तो पहले इस खबर को जरूर पढ़ लें। यदि आपने इस पर गौर नहीं किया तो फिर आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इस दौरान पूरे देश में रेलवे की कोई ट्रेन नहीं चलेगी और वो बीच रास्ते में भी खड़ी हो सकती है। ऐसे में यात्रियों को तय समय पर पहुंचना मुश्किल हो सकता है।

Indian Railways Unions Threaten Largest Strike In 46 Years- India TV Hindi Image Source : PTI Indian Railways Unions Threaten Largest Strike In 46 Years

नई दिल्ली: यदि आप 22 अक्टूबर को ट्रेन में यात्रा करने वाले हैं तो पहले इस खबर को जरूर पढ़ लें। यदि आपने इस पर गौर नहीं किया तो फिर आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक रेलवे के ज्यादातर कर्मचारी 22 अक्टूबर को 2 घंटे की हड़ताल पर जा रहे हैं। इसके लिए कर्मचारियों के संगठनों ने सरकार को धमकी भी दी है। इस दौरान पूरे देश में रेलवे की कोई ट्रेन नहीं चलेगी और वो बीच रास्ते में भी खड़ी हो सकती है। ऐसे में यात्रियों को तय समय पर पहुंचना मुश्किल हो सकता है।

बता दें, कि रेलवे कर्मचारियों को अभी तक बोनस नहीं मिला है, जिससे नाराज होकर उन्होंने 22 अक्टूबर को हड़ताल पर जाने का फैसला लिया है। रेलवे ट्रेड यूनियन ने 22 अक्टूबर को देशभर में ट्रेनों को दो घंटे तक रोकने की धमकी दी है। बता दें, कि रेलवे कर्मचारी संघ ने धमकी दी थी कि उन्हें आम तौर पर दुर्गा पूजा शुरू होने से पहले ही बोनस मिल जाना चाहिए थे लेकिन अब तक बोनस जारी नहीं किया गया जिसके बाद अब कर्मचारी इसके खिलाफ एक्शन लेंगे।

बोनस न मिलने से आठ लाख कर्मचारी प्रभावित हैं। बता दें कि कोरोना से बचाव के नाम पर पहले ही कर्मचारियों की डेढ़ साल के लिए महंगाई भत्ते के इजाफे में पर रोक लगाने का काम किया गया है। इस साल दीपावली से पूर्व कर्मियों को डीए का एरियर भी नहीं प्राप्त होगा।

ऑल इंडिया रेलवेमैन फेडरेशन के महासचिव शिव गोपाल मिश्रा ने बताया कि अगर 21 अक्टूबर से पहले बोनस घोषित नहीं किया जाता है तो उन्हें हड़ताल पर जाना होगा। 1974 के बाद यह पहली बार होगा जब सभी ट्रेनों के पहिए देश भर में एक बंद हो जाएगा।

Latest India News