नई दिल्ली: रेलवे ने फिर कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। रेल यात्रियों को किसान आंदोलन के कारण भारी परेशानी का सामने करना पड़ रहा है। पहले भी कई बार ट्रेनें रद्द की जा चुकी है। इसबार भी रेलवे ने पंजाब में चल रहे किसान आन्दोलन के कारण 10 जनवरी, 11 जनवरी और 13 जनवरी को कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है और कई के मार्गों को परिवर्तित कर दिया है। अगर आप भी 10 से 13 जनवारी के बीच यात्रा करेंगे तो इन ट्रेनों को स्टेटस चेक कर ले ताकि परेशानी का सामना ना करना पड़े।
कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट
दरभंगा से 11 जनवरी को चलने वाली 05211 दरभंगा-अमृतसर स्पेशल ट्रेन निरस्त रहेगी।
मुंबई बांद्रा टर्मिनस से अमृतसर जंक्शन के बीच 11 जनवरी को चलने वाली ट्रेन संख्या 09025 चंडीगढ़ पर समाप्त कर दी जाएगी और चंडीगढ़ से अमृतसर के बीच रद्द रहेगी।
अमृतसर ने 13 जनवरी को चलने वाली 05212 अमृतसर दरभंगा स्पेशल निरस्त रहेगी।
डाइवर्ट ट्रेनों की लिस्ट
अमृतसर से 11 जनवरी को चलने वाली 04650 अमृतसर-जयनगर स्पेशल ट्रेन निर्धारित मार्ग अमृतसर-जन्डियाल-व्यास के स्थान पर परिवर्तित मार्ग अमृतसर-तरनतारन-व्यास के रास्ते चलाई जाएगी।
10 जनवरी को मुंबई सेंट्रल से अमृतसर जंक्शन जाने वाली ट्रेन संख्या 02903 बीइएएस-जलंधर-अमृतसर के बजाएं बीइएएस-तरन तारन-अमृतसर रूट से जाएगी।
माघ मेला के अवसर पर विशेष गाड़ियों का संचलन
इन गाड़ियों में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे। 05153 मंडुवाडीह-प्रयागराज रामबाग विशेष गाड़ी 13, 27 जनवरी, 10, 15, 26 फरवरी तथा 10 मार्च, 2021 को मंडुवाडीह से 22.30 बजे प्रस्थान कर प्रयागराज रामबाग 02.30 बजे पहुंचेगी।
05154 प्रयागराज रामबाग-मंडुवाडीह विशेष गाड़ी 14, 28 जनवरी, 11, 16, 27 फरवरी तथा 11 मार्च, 2021 को प्रयागराज रामबाग से 11.00 बजे प्रस्थान कर मंडुवाडीह 14.20 बजे पहुंचेगी। इस गाड़ी की संरचना में साधारण द्वितीय श्रेणी के 08 तथा एस.एल.आर.डी. के 02 कोचों सहित कुल 10 कोच लगेंगे।
Latest India News