Alert: रेलवे का कई स्पेशल ट्रेन चलाने का किया ऐलान, देखें रुट और बुकिंग का तरीका
पूर्वोत्तर रेलवे ने गोरखपुर से पाटलिपुत्र और लखनऊ से चेन्नई जाने वाले यात्रियों के लिए ट्रेनें चलाने की घोषणा कर दी है। रेलवे के इस फैसले से यात्रियों ने राहत की सांस ली है।
नई दिल्ली: पूर्वोत्तर रेलवे ने गोरखपुर से पाटलिपुत्र और लखनऊ से चेन्नई जाने वाले यात्रियों के लिए ट्रेनें चलाने की घोषणा कर दी है। रेलवे के इस फैसले से यात्रियों ने राहत की सांस ली है। भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा 05080/05079 गोरखपुर-पाटलिपुत्र-गोरखपुर स्पेशल 13 जनवरी से 31 मार्च तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार, शुक्रवार एवें रविवार को सप्ताह में पांच दिन चलाई जाएगी। यह जानकारी रेलवे प्रशासन ने दी है। आप ट्रेन की बुकिंग IRCTC की वेबसाइट (https://www.irctc.co.in/nget/train-search) पर जाकर कर सकते है।
- 05080 गोरखपुर-पाटिलपुत्र स्पेशल 31 मार्च तक गोरखपुर से देर रात 3.35 बजे प्रस्थान कर दोपहर 12:53 बजे पाटलिपुत्र पहुंचेगी।
- वापसी में 05079 पाटिलपुत्र- गोरखपुर स्पेशन 31 मार्च पाटिलपुत्र से दोपहर 2.55 बजे प्रस्तान कर रात 11.50 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। इस ट्रन में कुल 23 कोच होंगे। पूर्वोत्तर रेलवे ने इसकी जानकारी दी है।
चेन्नई सेन्ट्रल-लखनऊ जं द्विसाप्ताहिक स्पेशल
लखनऊ से चेन्नई जाने वाले यात्रियों के लिए रेल प्रशासन ने 06093 एमजीआर चेन्नई सेन्ट्रल-लखनऊ जं द्विसाप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 12 से 30 जनवरी तक तथा 06094 लखनऊ जं.-एमजीआर चेन्नई सेंट्रल द्विसाप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 14 से 1 फरवरी तक संचालित करने का फैसला लिया है।
ट्रेन 06093 एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-लखनऊ जं. द्विसाप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 12 से 30 जनवारी तक प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार को चेन्नई सेंट्रल से सुबह 5.15 बजे प्रस्थान कर लखनऊ जं. दूसरे दिन रात 8.20 बजे पहुंचेगी।
वापसी में 06094 लखनऊ जं-एमजीआर चेन्नई सेंट्रल द्विसाप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 14 जनवरी से 1 फरवरी तक प्रत्येक बृहस्पतिवार एवं सोमवार को लखनऊ जं से शाम 4.20 बजे पस्थान कर तीसरे दिन एमजीआर चेन्नई सेंट्रल सुबह 6.50 बजे पहुंचेगी।
यह स्पेशल ट्रेन मार्ग में एमजीआर चेन्नई सेंट्रल, सुल्लुरपेटा, Nayadupetta, गुडूर, नेल्लोर, कवाली, Singaraykonda, ओंगोल, चिराला, बापतला, Nidubrolu, तेनाली, नया गुंटूर, विजयवाड़ा, Erupalem, खम्मम, Dornakal, Mahbubabad, Kesamudram, वारंगल, Jamikunta, Peddapali, रामगुंडम, Mancheral, Belampalli, सिरपुर कागजनगर, Balharashah, चंद्रपुर, सेवाग्राम, नागपुर, मुल्ताई, अमला, बेतुल, घोड़ाडोंगरी, इटारसी, भोपाल, बीना, Lalitpur, झांसी, उरई, कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी।