ट्रैक्टर रैली के कारण आनंद विहार से नहीं चलेंगी ट्रेनें, कुछ के बदले समय; देखें पूरी लिस्ट
26 जनवरी को होने वाली किसान ट्रेक्टर रैली के कारण मार्ग हीं नहीं कुछ ट्रेन भी प्रभावित होने वाली हैं। इस रैली के चलते कल सुबह 8 बजे से रात 8 बजे के बीच आनंद विहार रेलवे स्टेशन से ट्रेनों का परिचालन भी बंद रहेगा।
नई दिल्ली: 26 जनवरी को होने वाली किसान ट्रेक्टर रैली के कारण मार्ग हीं नहीं कुछ ट्रेन भी प्रभावित होने वाली हैं। इस रैली के चलते कल सुबह 8 बजे से रात 8 बजे के बीच आनंद विहार रेलवे स्टेशन से ट्रेनों का परिचालन भी बंद रहेगा। सुबह 8 बजे के पहले केवल दो ट्रेनें हैं, जो यहां से छूट जाएंगी। उसके बाद दोपहर से शाम के बीच जाने वाली 6 में से एक ट्रेन कैंसल रहेगी और बाकी की 5 ट्रेनें रात 8 बजे के बाद जाएंगी।
पैसेंजर को परेशानी ना हो इसके लिए गाड़ियां रीशेड्यूल कर दी गईं हैं। सुबह 7:30 बजे 02876 आनंद विहार से पुरी और 8 बजे भुवनेश्वर, ये दोनों ट्रेनें चलेंगी। वहीं 8 बजे के बाद भागलपुर जाने वाली विक्रमशिला कैंसल रहेगी।
- दिनांक 25.01.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 02815 पुरी-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल नंदन कानन सुपर फास्ट आद्रा एक्सप्रेस अपनी यात्रा दिल्ली जं0 पर समाप्त करेगी तथा इस रेलगाड़ी को ग़ाज़ियाबाद और साहिबाबाद रेलवे स्टेशनों पर ठहराव प्रदान किया जायेगा।
- दिनांक 26.01.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 02558 आनंद विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर स्पेशल अपने निर्धारित समय दोपहर 02.50 बजे के स्थान पर रात्रि 08.20 बजे प्रस्थान करेगी।
- दिनांक 26.01.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 04008 आनंद विहार टर्मिनल-रक्सौल स्पेशल अपने निर्धारित समय सांय 04.30 बजे के स्थान पर रात्रि 08.40 बजे प्रस्थान करेगी।
- दिनांक 26.01.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 05274 आनंद विहार टर्मिनल-रक्सौल सत्याग्रह स्पेशल अपने निर्धारित समय सांय 05.30 बजे के स्थान पर रात्रि 09.00 बजे प्रस्थान करेगी।
- दिनांक 26.01.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 04006 आनंद विहार टर्मिनल-सीतामढ़ी लिच्छवी स्पेशल अपने निर्धारित समय सांय 06.00 बजे के स्थान पर रात्रि 09.20 बजे प्रस्थान करेगी ।
- दिनांक 26.01.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 02220 आनंद विहार टर्मिनल-गाज़ीपुर सिटी सुहेलदेव स्पेशल अपने निर्धारित समय सांय 06.50 बजे के स्थान पर रात्रि 09.40 बजे प्रस्थान करेगी ।
- निरस्त रेलगाड़ियां
- दिनांक 26.01.2021 को प्रस्थान करने वाली 02368 आनंद विहार टर्मिनल-भागलपुर स्पेशल रेलगाड़ी निरस्त रहेगी। परिणामस्वरूप दिनांक 27.01.2021 को प्रस्थान करने वाली 02367 भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल भी रद्द रहेगी।
दिल्ली पुलिस ने सशर्त जारी की NOC
बता दें कि कल होने वाले ट्रैक्टर रैली के लिए दिल्ली पुलिस ने सशर्त NOC जारी कर दी है। किसानें को 37 शर्तों के साथ ट्रैक्टर रैली की परमिशन मिली है। इन शर्तों के मुताबिक दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक ट्रैक्टर रैली चलेगी। दिल्ली पुलिस ने 5 हजार लोगों के साथ 5 हजार ट्रैक्टर को परमिशन दी है और ट्रैक्टर रैली रोड के सिर्फ एक हिस्से में चलेगी ट्रैफिक के लिए दो तिहाई रोड खाली रहेगी।
हथियार लेकर चलने और स्टंट की इजाजत नहीं
शर्त के मुताबिक एंबुलेंस, पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को रास्ता देना होगा, रास्ते में कहीं भी ट्रैक्टर रैली को रोका नहीं जा सकेगा और रैली के रूट में बिना इजाजत लाउडस्पीकर से भाषण नहीं होगा। इनके अलावा ट्रैक्टर रैली में बैलगाड़ी, रिक्शा, ठेले का इस्तेमाल नहीं होगा। रैली के दौरान किसी भी तरह के हथियार लेकर चलने और स्टंट की इजाजत नहीं होगी।
ये भी पढ़ें
- Indian Railways की बड़ी खबर, इस सेवा के लिए मार्च तक करना पड़ सकता है इंतजार
- Twitter का ऐलान इन अकाउंट्स का वेरिफाइड स्टेटस होगा खत्म, बचने के लिए ऐसे करें अप्लाई
- ट्रेन टिकट पर मिलेगा 10 परसेंट का डिस्काउंट, जानें कैसे उठाएं इस सुविधा का लाभ
- प्राइवेसी पॉलिसी पर मोदी सरकार के कड़े रुख के बाद आया WhatsApp का बड़ा बयान, जानें क्या कहा
- अश्लील बात करने पर हरीम शाह ने पाकिस्तानी मुफ्ती को मारा थप्पड़, वीडियो वायरल