A
Hindi News भारत राष्ट्रीय रेलवे ने आज किया कई ट्रेनें चलाने का ऐलान, देखें ट्रेनों की लिस्ट और बुकिंग का तरीका

रेलवे ने आज किया कई ट्रेनें चलाने का ऐलान, देखें ट्रेनों की लिस्ट और बुकिंग का तरीका

भारतीय रेलवे ने फिर यात्रियों को बड़ी खुशखबरी देते हुए आज फिर कई ट्रेनें चलाने का ऐलान कर दिया है। भारतीय रेलवे जानकारी देते हुए बताया कि 19 जनवरी मंगलवार से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई-हज़रत निज़ामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस विशेष दैनिक ट्रेन चलाई जाएगी।

रेलवे ने आज किया कई ट्रेनें चलाने का ऐलान, देखें ट्रेनों की लिस्ट और बुकिंग का तरीका- India TV Hindi Image Source : @NERAILWAYGKP रेलवे ने आज किया कई ट्रेनें चलाने का ऐलान, देखें ट्रेनों की लिस्ट और बुकिंग का तरीका

नई दिल्ली: भारतीय रेलवे ने फिर यात्रियों को बड़ी खुशखबरी देते हुए आज फिर कई ट्रेनें चलाने का ऐलान कर दिया है। भारतीय रेलवे जानकारी देते हुए बताया कि 19 जनवरी मंगलवार से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई-हज़रत निज़ामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस विशेष दैनिक ट्रेन चलाई जाएगी। इसके अलावा पूर्वोत्तर रेलवे ने बताया कि 05025/05026 मऊ-आनंदविहार टर्मिनस-मऊ द्विसाप्ताहिक विशेष गाड़ी 24 जनवरी से अगले आदेश तक मऊ से प्रत्येक रविवार एवं मंगलवार को तथा आनंदविहार टर्मिनस से प्रत्येक सोमवार एवं शुक्रवार को चलाई जाएगी। आप ट्रेनों की बुकिंग IRCTC की वेवसाइट पर जाकर करा सकते है।

09034/09033 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर सुपरफास्ट अन्त्योदय साप्ताहिक विशेष गाड़ी 17 जनवरी 2021 से अगले आदेशतक गोरखपुर से प्रत्येक मंगलवार को तथा बांद्रा टर्मिनस से प्रत्येक रविवार को चलाई जाएगी।

पूर्व रेलवे ने 21 जनवरी से हावाड़ा-रामपुरहाट के बीच शहीद स्पेशल (02347/02348) चलाने का फैसला लिया है। यह ट्रेन शहीद एक्सप्रेस के समय के अनुसार चलेगी। पूर्व रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार 02347 हावड़ा रामपुरहाट स्पेशल हावड़ा से सुबह 11.55 बजे खुलेगी और उसी दिन शाम 3.30 बजे रामपुरहाट पहुंचेगी। वापसी में 02348 रामपुरहाट-हावडा स्पेशल शाम को 4.40 बजे रामपुरहाट से रवाना होगी औऱ रात 8.15 बजे हावड़ा पहुंचेगी। इसके अलावा पूर्वोत्तर रेलवे ने आगामी दिनों में होली को देखते हुए मुंबई और पुणे की ट्रनों को 31 मार्च तक चलाने का फैसला लिया है। इसमें गोरखपुर से पुणे व गोरखपुर से लोकमान्य तिलक वाया लखनऊ की ट्रेनें शामिल है। तीन जोड़ी ट्रेनें अपने पूर्ण के समय सारणी पर आएगी। 

पढ़ें- भीषण ठंड, शीतलहर, भारी बर्फबारी; जानें कई दिनों के मौसम का हाल

पढ़ें- पाकिस्तान में फिर हो सकता है इस हिंदू मंदिर पर हमला

यह ट्रेन की गई रद्द

इसके अलावा अमृतसर से 20 जनवरी को चलने वाली 05212 अमृतसर-दरभंगा विशेष गाड़ी को रद्द कर दिया गया है।

इन ट्रेनों में फेरबदल

ट्रेन 01079 को एलटीटी से हर गुरुवार को 28 जनवरी तक चलना था लेकिन अब यह चार फरवरी से 25 मार्च तक बढ़ाकर आठ फेरों के लिए चलाया जाएगा।

ट्रेन 01080 को गोरखपुर से हर शनिवार 30 जनवरी तक चलना था जिसे 6 फरवरी से 27 मार्च बढ़ाकर 8 फेरों के लिए चलाया जाएगा। 

मुंबई और पुणे के बीच ट्रेन अब होली तल चलेगी

मुंबई और पुणे जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए पूर्वोत्तर रेलवे इस रूट की ट्रेनों को 31 मार्च तक चलाएगा। इससे होली में आने जाने वालों को रहत हो जाएगी। लखनऊ से पुणे, गोरखपुर से पुणे व गोरखपुर से लोकमान्य तिलक की ट्रेनों को विस्तार दिया गया है। 01079 एलटीटी-गोरखपुर-एलटीटी से हर गुरुवार को अब 25 मार्च तक चलेगी। ऐसे ही 01080 गोरखपुर-एलटीटी-गोरखपुर स्टेशन से हर शनिवार 27 मार्च तक बढ़ा दी गई है। 01407 पुणे से हर मंगलवार दो फरवरी से 30 मार्च तक बढ़ाकर नौ फेरों के लिए चलेगी। वहीं 01408 लखनऊ जंक्शन से हर गुरुवार अब एक अप्रैल तक और 02031 पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस पुणे से सप्ताह में दो दिन मंगलवार व शनिवार को 30 मार्च तक तथा 02032 गोरखपुर पुणे एक्सप्रेस गोरखपुर से सप्ताह में दो दिन गुरुवार व सोमवार को चार फरवरी से एक अप्रैल तक बढ़ा दी गई है।

Latest India News