नई दिल्ली। भारतीय रेलवे ने नई दिल्ली-रोहतक-नई दिल्ली स्पेशल रेलगाड़ियों की समय-सारणी में 10 सितंबर से परिवर्तन करने का निर्णय लिया है। उत्तर रेलवे ने इस संबंध में ट्वीट कर जानकारी दी है। उत्तर रेलवे ने ट्वीट कर कहा कि 'परिचालनिक आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए 04323/04324 नई दिल्ली-रोहतक-नई दिल्ली स्पेशल रेलगाड़ियों की समय-सारणी में दिनांक 10.09.2021 से निम्नानुसार परिवर्तन करने का निर्णय लिया गया है।'
रेलवे की ओर से जारी सूचना में कहा गया है कि ट्रेन संख्या 04323 अपने नए टाइम टेबल के मुताबिक, 10.45 बजे नई दिल्ली स्टेशन से प्रस्थान करेगी और 10.59 बजे दिल्ली किशन गंज पहुंचेगी यहां से 11.01 बजे चलेगी तो 11.14 बजे शकूर बस्ती पहुंचेगी और शकूर बस्ती से 11.16 बजे चलेगी फिर 11.24 बजे नांगलोई पहुंचेगी और यहां से 11.26 बजे चलेगी, फिर 11.37 बजे ये ट्रेन बहादुर गढ़ पहुंचेगी जहां से 11.39 बजे चलेगी और 12.20 बजे रोहतक जंक्शन पहुंचेगी।
रेलवे की ओर से जारी सूचना के मुताबिक, ट्रेन संख्या 04324 अपने नए टाइम टेबल के मुताबिक, 14.00 बजे रोहतक जंक्शन से प्रस्थान करेगी और 14.26 बजे बहादुरगढ़ पहुंचेगी यहां से 14.28 बजे चलेगी तो 14.39 बजे नांगलोई पहुंचेगी और यहां से 14.41 बजे चलेगी फिर 14.57 बजे शकूर बस्ती पहुंचेगी और यहां से 14.59 बजे चलेगी, फिर 15.11 बजे ये ट्रेन दिल्ली किशन गंज पहुंचेगी जहां से 15.13 बजे चलेगी और 15.45 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।
Latest India News