भारतीय रेलवे ने किया 4 शताब्दी, एक हमसफर और एक दुरंतो स्पेशल का ऐलान, जानिए रूट और टाइम
सभी ट्रेनों में यात्रा करने के लिए पैसेंजर्स को पहले से ही रिजर्वेशन करवाना होगा और यात्रा के दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना ही होगा। इन सभी ट्रेनों की विस्तृत जानकारी के लिए आप रेलवे की वेबसाइट enquiry.indianrail.gov.in पर विजिट कर सकते हैं।
नई दिल्ली. उत्तर रेलवे ने एकबार फिर यात्रियों के लिए कई ट्रेनों के संचालन का किया है। उत्तर रेलवे की तरफ से इस बार चार जोड़ी शताब्दी स्पेशल ट्रेनों, एक जोड़ी हससफर एक्सप्रेस ट्रेन और एक जोड़ी दुरंतो स्पेशल ट्रेन चलाए जाने का ऐलान किया गया है। इन सभी ट्रेनों में यात्रा करने के लिए पैसेंजर्स को पहले से ही रिजर्वेशन करवाना होगा और यात्रा के दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना ही होगा। इन सभी ट्रेनों की विस्तृत जानकारी के लिए आप रेलवे की वेबसाइट enquiry.indianrail.gov.in पर विजिट कर सकते हैं। आइए आपको बताते हैं रेलवे द्वारा किन ट्रेनों के संचान का ऐलान किया गया है।
पढ़ें- नक्सली बोले- कोबरा कमांडो हमारे कब्जे में, छोड़ने के लिए रखी ये शर्त
पढ़ें- क्या यूपी में भी लगेगा नाइट कर्फ्यू?
- 02013 नई दिल्ली से अमृतसर शताब्दी स्पेशल एक्सप्रेस- प्रतिदिन- ये ट्रेन 10 अप्रैल से हर रोज नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से शाम के 16.30 बजे चलेगी और रात में 22.30 बजे अमतृसर पहुंचेगी।
- 02014 अमृतसर से नई दिल्ली शताब्दी स्पेशल एक्सप्रेस- प्रतिदिन- ये ट्रेन 11 अप्रैल से अमृतसर रेलवे स्टेशन से सुबह के 4.55 बजे चला करेगी और 11 बजकर 2 मिनट पर नई दिल्ली पहुंचेगी।
- 04051 नई दिल्ली से दौराई शताब्दी स्पेशल एक्सप्रेस- प्रतिदिन- ये ट्रेन 10 अप्रैल से हर रोज नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से सुबह के 6.10 बजे चलेगी और दोपहर में 13.15 बजे दौराई पहुंचेगी।
- 04052 दौराई से नई दिल्ली शताब्दी स्पेशल एक्सप्रेस- प्रतिदिन- ये ट्रेन 10 अप्रैल से हर रोज दौराई रेलवे स्टेशन से दोपहर के 15.15 बजे चलेगी और रात में 22.40 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।
- 04053 नई दिल्ली से अमृतसर शताब्दी एक्सप्रेस स्पेशल- हफ्ते में एक दिन- ये ट्रेन 15 अप्रैल से हर गुरुवार को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से सुबह के 7.20 बजे चलेगी और दोपहर में 13.30 बजे अमृतसर पहुंचेगी।
- 04054 अमृतसर से नई दिल्ली शताब्दी स्पेशल एक्सप्रेस- हफ्ते में एक दिन- ये ट्रेन 15 अप्रैल से हर गुरुवार को अमृतसर रेलवे स्टेशन से हर शाम 16.50 बजे चलेगी औऱ रात में 22.50 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।
- 02046 चंडीगढ़ से नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस- हफ्ते में 6 दिन- ये ट्रेन 10 अप्रैल से हर दिन (बुधवार को छोड़कर) चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन से दोपहर में 12.15 बजे चलेगी और 15.30 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।
- 02045 नई दिल्ली से चंडीगढ़ शताब्दी एक्सप्रेस- हफ्ते में 6 दिन- ये ट्रेन 10 अप्रैल से हर दिन (बुधवार को छोड़कर) नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से शाम के 19.15 बजे चलेगी औऱ रात में 22.35 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी।
- 02265 दिल्ली सराय रोहिल्ला से जम्मू तवी दुरंतो स्पेशल एक्सप्रेस (हफ्ते में 3 दिन)- ये ट्रेन दिल्ली सराय रोहिल्ला स्टेशन से आने वाली 11 अप्रैल से हर मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को रात के 22.20 बजे चलेगी और सुबह के 7.15 बजे दिल्ली सराय रोहिल्ला पहुंचेगी।
- 02266 जम्मू तवी से दिल्ली सराय रोहिल्ला दुरंतो स्पेशल एक्सप्रेस (हफ्ते में 3 दिन)- ये ट्रेन जम्मू तवी रेलवे स्टेशन से आने वाली 12 अप्रैल से हर बुधवार, शनिवार और सोमवार को शाम के 19.15 बजे चलेगी और अगले दिन तड़के 03.55 बजे दिल्ली सराय रोहिल्ला पहुंचेगी।
- 02349 गोड्डा से नई दिल्ली हमसफर स्पेशल एक्सप्रेस (हफ्ते में एक दिन)- ये स्पेशल ट्रेन 19 अप्रैल से 28 जून 2021 तक हर सोमवार को गोड्डा रेलवे स्टेशन से दोपहर के 12.40 बजे चलने के लिए निर्धारित की गई है। ये ट्रेन मंदार हील, बाराहाट, अभयुपर, दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, कानपुर होते हुए अगले दिन दोपहर में 12.35 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। 8 अप्रैल को इस ट्रेन का उद्घाटन किया जाएगा। उद्घाटन ट्रेन का नंब 02307 है। उद्घघाटन वाले दिन ये ट्रेन दोपहर में 15.00 बजे गोड्डा रेलवे स्टेशन से चलेगी और अगले दिन 15.20 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।
- 02350 नई दिल्ली से गोड्डा हमसफर स्पेशल एक्सप्रेस (हफ्ते में एक दिन)- ये स्पेशल ट्रेन 20 अप्रैल से 29 जून 2021 तक हर मंगलवार को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से रात के 23.45 बजे चलेगी और तीसरे दिन रेलवे समय सारिणी के अनुसार, 00.45 बजे गोड्डा पहुंचेगी।