A
Hindi News भारत राष्ट्रीय रेलवे ने तैयार किए 64000 बेड वाले 4000 कोरोना केयर कोच, 169 का इस्तेमाल शुरू

रेलवे ने तैयार किए 64000 बेड वाले 4000 कोरोना केयर कोच, 169 का इस्तेमाल शुरू

कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ एकजुट लड़ाई में भारतीय रेलवे ने राज्यों द्वारा उपयोग के लिए लगभग 4000 कोरोना केयर कोच तैयार किए हैं। इनमें करीब 64000 बेड हैं।

रेलवे ने तैयार किए 64000 बेड वाले 4000 कोरोना केयर कोच, 169 का इस्तेमाल शुरू- India TV Hindi Image Source : PTI/FILE रेलवे ने तैयार किए 64000 बेड वाले 4000 कोरोना केयर कोच, 169 का इस्तेमाल शुरू

नई दिल्ली: कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ एकजुट लड़ाई में भारतीय रेलवे ने राज्यों द्वारा उपयोग के लिए लगभग 4000 कोरोना केयर कोच तैयार किए हैं। इनमें करीब 64000 बेड हैं। अभी तक कुल 169 कोरोना केयर कोच राज्यों को इस्तेमाल के लिए सौंपे जा चुके हैं।

दिल्ली, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में इन कोरोना केयर कोच का इस्तेमाल होना शुरू भी हो गया है। दिल्ली में 75 कोरोना केयर कोच तैयार किए गए हैं, जिनमें 1200 बेड की क्षमता हैं। 50 कोच शकुरबस्ती और 25 कोच आनंद विहार में लगाए गए हैं।

वहीं, पश्चिम रेलवे के रतलाम डिविजन ने मध्य प्रदेश के इंदौर के पार टिही स्टेशन पर 320 बेड वाले 20 कोरोना केयर कोच लगाए हैं। इसके अलावा उत्तर प्रदेश के फैजाबाद, भदोही, वाराणसी, बरेली और नजीबाबाद में 10-10 कोरोना केयर कोच लगाए गए हैं, जिनमें 800 बेड हैं।

महाराष्ट्र के नंदुरबार 57 मरीज कोरोना केयर कोच का इस्तेमाल कर रहे हैं, इनमें से एक को शिफ्ट किया गया है। 322 बेड अभी भी उपलब्ध हैं। नागपुर जिले में भी कोरोना केयर कोच लगाए जा रहे हैं। इस दिशा में, डिविजनल रेलवे मैनेजर, नागपुर और कमिश्नर, नागपुर महानगरपालिका के बीच एक समझौते पर हस्ताक्षर हो गए हैं।

Latest India News