A
Hindi News भारत राष्ट्रीय मुंबई-दिल्ली हजरत निजामुद्दीन विशेष राजधानी एक्सप्रेस समेत 30 दिसंबर से चलेंगी कई ट्रेनें, देखिए पूरी लिस्ट

मुंबई-दिल्ली हजरत निजामुद्दीन विशेष राजधानी एक्सप्रेस समेत 30 दिसंबर से चलेंगी कई ट्रेनें, देखिए पूरी लिस्ट

मध्य रेलवे के मुताबिक ट्रेन संख्या 01221 विशेष राजधानी एक्सप्रेस प्रत्येक सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और शनिवार मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनस से शाम चार बजकर 10 मिनट पर रवाना होगी और अगले दिन सुबह 11 बजे हजरत निजामुद्दीन पहुंचेगी।

Indian Railways, IRCTC, rajdhani express train- India TV Hindi Image Source : INDIA TV Indian Railways

मुंबई। भारतीय रेलवे ने 30 दिसंबर से विशेष राजधानी एक्सप्रेस समेत कई और ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है। रेलयात्रियों की सुविधा के लिए उत्तर और मध्य रेलवे ने विशेष रेलगाड़ियों के संचालन शुरू करेगी। मुंबई से दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन स्टेशन के बीच 30 दिसंबर से सप्ताह में चार दिन विशेष राजधानी एक्सप्रेस का परिचालन किया जाएगा। मध्य रेलवे ने बुधवार को एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी।

उल्लेखनीय है कि मध्य रेलवे ने कोरोना वायरस महामारी के चलते मार्च महीने में मुंबई-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस का परिचालन रोक दिया था। मध्य रेलवे के मुताबिक ट्रेन संख्या 01221 विशेष राजधानी एक्सप्रेस प्रत्येक सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और शनिवार मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनस से शाम चार बजकर 10 मिनट पर रवाना होगी और अगले दिन सुबह 11 बजे हजरत निजामुद्दीन पहुंचेगी।

विज्ञप्ति के मुताबिक इसी तरह वापसी में ट्रेन संख्या 01222 विशेष राजधानी एक्सप्रेस प्रत्येक मंगलवार, बृहस्पतिवार, शनिवार और रविवार को हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से शाम चार बजकर 55 मिनट पर रवाना होगी और अगले दिन सुबह 11 बजकर 50 मिनट पर मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनस पहुंचेगी। मध्य रेलवे ने बताया कि इस रेलगाड़ी का ठहराव कल्याण, नासिक रोड, जलगांव, भोपाल, झांसी और आगरा छावनी स्टेशनों पर होगा और टिकटों की बुकिंग 25 दिसंबर से शुरू होगी।

रेलगाड़ी का

नम्बर

कहां से कहां तक

अवधि

प्रस्थान

आगमन

ठहराव

14609

ऋषिकेश-

श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा

30.12.2020

से अग्रिम सूचना तक

 

सांय 05.20 बजे

सुबह 07.00 बजे

वीरभद्र, राईवाला, मोतीचूर, हरिद्वार, रूडकी, सहारनपुर, यमुनानगर जगाधरी, अम्बाला, चंडीगढ, लुधियाना, जलंधर, मुकेरियां, पाठनकोट कैंट, कठुआ, हीनारगर, साम्बा, जम्मूतवी और उधमपुर

14610

श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा-ऋषिकेश

31.12.2020 से अग्रिम सूचना तक

सांय 04.30 बजे

सुबह 08.35 बजे

-वही-

04672

श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा-बांद्रा

टर्मिनस एक्सप्रेस स्पेशल

30.12.2020

से अग्रिम सूचना तक

सुबह 09.55 बजे

सांय 04.10 बजे

उधमपुर, जम्मूतवी, कठुआ, पठानकोट छावनी, जलंधर, फगवाडा, लुधियाना, अम्बाला, पानीपत, सब्जी मंडी केवल 04672 का, नई दिल्ली, ह0 निजामुद्दीन केवल 04671 का, मथुरा, सवाईमाधोपुर, कोटा, भवानी मंडी, नागदा, रतलाम, मेघानगर, दाहोद,गोदरा, वदोदरा, भरूच, सूरत, वापी और बोरीवली 

04671

बांद्रा टर्मिनस-

श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा-

01.01.2021 से अग्रिम सूचना तक

पूर्वाह्न 11.00 बजे

सांय 05.40 बजे

उधमपुर, जम्मूतवी, कठुआ, पठानकोट छावनी, जलंधर, फगवाडा, लुधियाना, अम्बाला, पानीपत,  नई दिल्ली, ह0 निजामुद्दीन, मथुरा, सवाईमाधोपुर, कोटा, भवानी मंडी, नागदा, रतलाम, मेघनगर, दाहोद,गोदरा, बडोदरा, भरूच, सूरत, वापी और बोरवली

04676

श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा-गाँधीधाम

31.12.2020

से अग्रिम सूचना तक

सुबह 09.55 बजे

सांय 05.40 बजे

उधमपुर, जम्मूतवी, कठुआ, पठानकोट कैंट, जलंधर छावनी, लुधियाना, अम्बाला, पानीपत,  सब्जी मंडी, नई दिल्ली, मथुरा, सवाईमाधोपुर, कोटा, रामगंज मंडी, शयामगढ, विक्रमगढ एलोत, नागदा, रतलाम, मेघनगर, दाहोद, गोदरा, छायापुरी, आनंद, नादियाड, अहमदाबाद, वीरमगांव और  समाख्याली

04675

गाँधीधाम-श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा

02.01.2021 से अग्रिम सूचना तक

सुबह 09.10 बजे

सांय 05.40 बजे

उधमपुर, जम्मूतवी, कठुआ, पठानकोट कैंट, जलंधर छावनी, लुधियाना, अम्बाला, पानीपत,  नई दिल्ली, हज़रत निजामुद्दीन, मथुरा, सवाईमाधोपुर, कोटा, रामगंज मंडी, शयामगढ, विक्रमगढ एलोत, नागदा, रतलाम, मेघनगर, दाहोद, गोदरा, छायापुरी, आनंद, नादियाड, अहमदाबाद, वीरमगांव और  समाख्याली

04678

श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा-हापा

04.01.2021 से अग्रिम सूचना तक

सुबह 09.55 बजे

सांय 06.30 बजे

उधमपुर, जम्मूतवी, कठुआ, पठानकोट छावनी, जलंधर,  लुधियाना, अम्बाला, पानीपत, सब्जी मंडी, नई दिल्ली,मथुरा, भरतपुर, सवाईमाधोपुर, कोटा, रामगंज  मंडी, शयामगढ़, नागदा, रतलाम, मेघनगर, दाहोद, गोदरा, छायापुरी, आनंद, नाडियाड, अहमदाबाद, वीरंगांव,  सूरेन्द्रनगर, वांकानेर और राजकोट

04677

हापा- श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा

05.01.2021 से अगिम सूचना तक

सुबह 08.30 बजे

सांय 05.40 बजे

उधमपुर, जम्मूतवी, कठुआ, पठानकोट छावनी, जलंधर,  लुधियाना, अम्बाला, पानीपत,  नई दिल्ली, हज़रत निजामुद्दीन, मथुरा, भरतपुर, सवाईमाधोपुर, कोटा, रामगंज  मंडी, शयामगढ़, नागदा, रतलाम, मेघनगर, दाहोद, गोदरा, छायापुरी, आनंद, नाडियाड, अहमदाबाद, वीरंगांव,  सूरेन्द्रनगर, वांकानेर और राजकोट

04680

श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा-जामनगर

03.01.2021 से अग्रिम सूचना तक

सुबह 09.55 बजे

सांय 06.45 बजे

उधमपुर, जम्मूतवी, कठुआ, पठानकोट छावनी, जलंधर, फगवाडा, लुधियाना, अम्बाला, पानीपत, सब्जी मंडी, नई दिल्ली, मथुरा, भरतपुर, सवाईमाधोपुर, कोटा, रामगंज  मंडी, भवानी मंडी,  नागदा, रतलाम, मेघनगर, दाहोद, गोदरा,छायापुरी, आनंद, नाडियाड, अहमदाबाद, वीरंगांव,  सूरेन्द्रनगर, वांकानेर, राजकोट और हापा

04679

जामनगर-श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा

06.01.2021 से अग्रिम सूचना तक

सुबह 08.15 बजे

सांय 05.40 बजे

उधमपुर, जम्मूतवी, कठुआ, पठानकोट छावनी, जलंधर, फगवाडा, लुधियाना, अम्बाला, पानीपत,  नई दिल्ली, हज़रत निजामुद्दीन, मथुरा, भरतपुर, सवाईमाधोपुर, कोटा, रामगंज  मंडी, भवानी मंडी,  नागदा, रतलाम, मेघनगर, दाहोद, गोदरा,छायापुरी, आनंद, नाडियाड, अहमदाबाद, वीरंगांव,  सूरेन्द्रनगर, वांकानेर, राजकोट और हापा

05117

छपरा-मथुरा स्पेशल

28.12.20

सुबह 05.20 बजे

रात्रि 09.30 बजे

सीवान, भाटपार रानी, भटनी, देवरिया सदर, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, मसकनवां, मणकापुर, गोंडा, बाराबंकी, बादशाहनगर, ऐशबाग, कानपुर सेन्टंल, कन्नौज, फतेहगढ, फर्रुखाबाद, कायमगंज, कासगंज तथा हाथरस सिटी

05118

मथुरा-छपरा स्पेशल

28.12.2020

रात्रि 11.50 बजे

सांय 05.05 बजे

-वही-

02191

जबलपुर-हरिद्वार साप्ताहिक स्पेशल

30.12.2020

प्रत्येक बुधवार

सांय 06.55 बजे

दोपहर 02.05 बजे

कटनी, मैहर, सतना, चित्रकूट, बांदा, भरवा सुमेरपुर, कानपुर सेन्ट्रल, लखनऊ, हरदोई, शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद, नज़ीबाबाद तथा लक्सर

02192

हरिद्वार-जबलपुर साप्ताहिक  स्पेशल

31.12.2020

प्रत्येक वीरवार

सांय 04.20 बजे

पूर्वाह्न 11.15 बजे

-वही-

02033

कानपुर-नई दिल्ली सुपर फास्ट शताब्दी स्पेशलसप्ताह में 3 दिन

01.01.2021 से 29.01.2021

प्रत्येक सोमवार, बुधवार और शुक्रवार

सुबह 06.00 बजे

पूर्वाह्न 11.20 बजे

इटावा, अलीगढ, ग़ाज़ियाबाद

02034

नई दिल्ली-कानपुर सुपर फास्ट शताब्दी स्पेशल

01.01.2021 से 29.01.2021

प्रत्येक सोमवार, बुधवार और शुक्रवार

सांय 03.50 बजे

रात्रि 08.50 बजे

 

04131

प्रयागराज-उधमपुर स्पेशल

01.01.2021 से 30.01.2021 प्रत्येक मंगलवार और शनिवार

सांय 04.00 बजे

दोपहर 12.35 बजे

फतेहपुर, कानपुर सेन्ट्रल, इटावा, टुंडला, अलीगढ, खुर्जा, बुलंदशहर, हापुड, मेरठ सिटी, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, अम्बाला छावनी, लुधियाना, जलंधर छावनी, पठानकोट छावनी और जम्मूतवी

04132

उधमपुर-प्रयाग राज स्पेशल

02.10.2021 से 31.01.2021

प्रत्येक बुधवार और रविवार

सांय 03.40 बजे

दोपहर 01.00 बजे

-वही-

04113

प्रयागराज-देहरादून स्पेशल

01.01.2021 से 29.01.2021

प्रत्येक सोमवार, बुधवार और शुक्रवार

रात्रि 09.00 बजे

 दोपहर 01.10 बजे

फतेहपुर, कानपुर सेंट्रल, इटावा, टुंडला, अलीगढ, चांद सीयाऊ,मुरादाबाद, लक्सर और हरिद्वार

04114

देहरादून-प्रयागराज स्पेशल

02.01.2021 से 30.01.2021

प्रत्येक मंगलवार, वीरवार, शनिवार

दोहपर 02.30 बजे

सुबह 07.40 बजे

-वही-

04195

ग्वालियर-बरौनी स्पेशल

01.01.2021से 31.01.2021

प्रत्येक सोमवार और वीरवार के अलावा प्रतिदिन

रात्रि 12.00 बजे

रात्रि 12.50 बजे

डबरा, दतिया,झाँसी, उरई, कालपी, पोखरयान, कानपुर सेन्ट्रल, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, बुढबल, कोलनगंज, गोंडा, मणकापुर, मसखनवा, बस्ती, खलीलाबाद, गोरखपुर, देवरिया सदर, भटनी, बनकटा, मैरवा, सीवान, दूरंधा जं0, छपरा, दिगबाडा, सोनपुर, हाजीपुर, भगवानपुर, मुजफ्फरपुर, धौली, खुदीरामबोस पूसा, समस्तीपुर तथा  दलसिंह सराय

04186

बरौनी-ग्वालिय स्पेशल

02.01.2021 से 01.02.2021

प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को छोडकर प्रतिदिन

सांय 06.45 बजे

रात्रि 08.35 बजे

डबरा, दतिया,झाँसी, उरई, कालपी, पोखरयान, कानपुर सेन्ट्रल, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, बुढबल, कोलनगंज, गोंडा, मणकापुर, मसखनवा, बस्ती, खलीलाबाद, गोरखपुर, देवरिया सदर, भटनी,  मैरवा, सीवान,  छपरा, दिगबाडा, सोनपुर, हाजीपुर, भगवानपुर, मुजफ्फरपुर, धौली, खुदीरामबोस पूसा, समस्तीपुर तथा  दलसिंह सराय

02715

नांदेड-अमृतसर स्पेशल

01.01.2021

सुबह 09.30 बजे

रात्रि 08.35 बजे

पूर्णा, परबनी, सेलू, जालना, औरंगाबाद, मनमाड, चालीसगांव, पचौरा, जलगांव, भुसावल, बुरहानपुर, खंडवा, ईटारसी, भोपाल, बीना, ललितपुर, झाँसी, डबरा, ग्वालियर, मुरैना, धौलपुर, आगरा छावनी, मथुरा जं0, फरीदाबाद, हज़रत निजामुद्दीन, नई दिल्ली, पानीपत, करनाल, कुरूक्षेत्र, अम्‍बाला छावनी, चंडीगढ, लुधियाना, फगवाडा और जलंधर सिटी

02716

अमृतसर-नांदेड स्पेशल

03.01.2021

सुबह 04.25 बजे

दोपहर 02.10 बजे

पूर्णा, परबनी, सेलू, जालना, औरंगाबाद, मनमाड, चालीसगांव, पचौरा, जलगांव, भुसावल, बुरहानपुर, खंडवा, ईटारसी, भोपाल, बीना, ललितपुर, झाँसी, डबरा, ग्वालियर, मुरैना, धौलपुर, आगरा छावनी, मथुरा जं0, फरीदाबाद,  नई दिल्ली, पानीपत, करनाल, कुरूक्षेत्र, अम्‍बाला छावनी, चंडीगढ, लुधियाना, फगवाडा और जलंधर सिटी

Indian Railways ने ट्रेन टिकट बुकिंग के नियमों में किया है बदलाव

इंडियन रेलवे ने ई-टिकट बुकिंग के नियमों में हाल ही में बदलाव किया है। अब मुसाफिरों को टिकट बुकिंग के लिए अपना ही नंबर देना होगा। मतलब टिकट बुकिंग के दौरान दर्ज होने वाला नंबर अपने सफर कर रहे यात्री का ही होना चाहिए। ई-टिकट बुकिंग में रजिस्टर्ड कॉन्टैक्ट नंबर में यात्री को अपना ही नंबर एंटर कराना होगा, चाहे टिकट बुकिंग किसी ने भी की हो। रेलवे के मुताबिक, सभी यात्रियों से यह अपील है कि वो टिकट बुकिंग के समय कॉन्टैक्ट नंबर में अपना मोबाइल नंबर ही रजिस्टर करवाएं, इससे रेलवे की तरफ से मिलने वाली तमाम जानकारी से वह अपडेट रहेंगे।

ऐसे IRCTC अकाउंट बनाकर बुक करें ट्रेन टिकट

  • सबसे पहले IRCTC की वेबसाइइट www.irctc.co.in पर जाएं।
  • इसके बाद रजिस्टर ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद एक पेज खुलेगा, जिसके बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा।
  • यहां आपको सारी जानकारियां भरनी होंगी।
  • यात्री को इसमें अपना यूजर नेम, पासवर्ड, नाम, पता, जेंडर, डेट आफ बर्थ, पेशा, मोबाइल नंबर, आधार नंबर, ईमेल आईडी, सिक्योरिटी प्रश्न और उसका जवाब, भाषा की जानकारी देनी होगी।
  • इसके बाद वेरिफिकेशन कोड डालकर सबमिट करें।
  • इसके बाद एक नए पेज पर डॉयलॉग बॉक्स आएगा, जहां Accept पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद ये लिखा होगा कि आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो गया है।
  • अब आपके यूजर नेम और पासवर्ड की जानकारी ईमेल पर भेज दी जाएगी, जिसके बाद आप लॉग इन करके ट्रेन टिकट बुक कर सकते हैं।

WhatsApp पर चेक करें PNR स्टेटस 

आप अपने WhatsApp पर ट्रेन टिकट का PNR स्टेटस जान सकते हैं। आपको अपने स्मार्टफोन में एक नंबर सेव करना होता है। इस नंबर पर यूजर जैसे ही अपना PNR नंबर मैसेज करता है। सिस्टम आपके WhatsApp पर सारी जानकारी (रियल टाइम बेसिस) भेज देता है।

ऐसे करें चेक 

  • अपने स्मार्टफोन पर फोन नंबर +91 9881193322 को सेव करना होता है।
  • अब व्हाट्सऐप ओपन करें और मैसेज करने के लिए +919881193322 पर सर्च करें।
  • चैट बॉक्स ओपन होने के बाद, सिर्फ PNR नंबर मैसेज के तौर पर भेजें।
  • इसके बाद, Bot मेंबर्स की पुष्टि के साथ जवाब देगा।
  • आपको अब ऑटोमैटिकली ट्रेन में अपडेट मिलते रहेंगे।

READ: खुशखबरी! यहां मात्र 1 रुपए में मिलेगा भरपेट खाना, देखें पूरा मेनू

READ: इस दिन आएगी पीएम किसान की 2000 रुपए की किस्त, ऐसे पता करें आपको मिलेगी कि नहीं

READ: VIDEO: चीन, पाकिस्तान सावधान! भारत में DRDO ने किया यह काम

READ: 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा पर नया अपडेट, यहां इस महीने होंगे एग्जाम

Latest India News