A
Hindi News भारत राष्ट्रीय भारतीय रेलवे ने किया नई स्पेशल ट्रेनों का ऐलान, यहां है पूरी जानकारी

भारतीय रेलवे ने किया नई स्पेशल ट्रेनों का ऐलान, यहां है पूरी जानकारी

उत्तर रेलवे की तरफ से कई और रूट्स पर नई ट्रेनों का ऐलान किया गया है। ये सभी ट्रेनें पूरी तरह से रिजर्व हैं, इनमें सफर करने के लिए यात्रियों को पहले से रिजर्वेशन करवाना होगा।

indian railways IRCTC special trains list Gorakhpur Kanpur Yesvantpur Patna lucknow agra Kota route - India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO भारतीय रेलवे ने किया नई स्पेशल ट्रेनों का ऐलान, यहां है पूरी जानकारी

नई दिल्ली. भारतीय रेलवे (Indian Railways) कोरोना काल में यात्रियों की सहूलियत को देखते हुए लगातार नई स्पेशल ट्रेनों का संचालन कर रहा है। अब उत्तर रेलवे (Northern Railway) की तरफ से कई और रूट्स पर नई ट्रेनों का ऐलान किया गया है। ये सभी ट्रेनें पूरी तरह से रिजर्व हैं, इनमें सफर करने के लिए यात्रियों को पहले से रिजर्वेशन करवाना होगा और कोरोना संक्रमण के तहत बनाए गए सभी प्रोटोकॉल्स का पालन करना होगा। आइए आपको बतातें हैं रेलवे की तरफ से किया गया किन नई स्पेशल ट्रनों का ऐलान।

पढ़ें- Video: रेलवे की बहुत बड़ी चूक! खुली मालगाड़ी पर सवार हुए परीक्षार्थी, हो सकता था हादसा

  1. 03239/03240 पटना-कोटा-पटना स्पेशल ट्रेन (हफ्ते में दो दिन) - पटना-कोटा के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 03239 11 जनवरी 2021 से पटना रेलवे स्टेशन से हर सोमवार और शुक्रवार को पटना से सुबह 11.45 पर चलेगी और कोटा स्पेशन पर अगले दिन सुबह 11.55 पर पहुंचेगी। कोटा से पटना के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 03240 12 जनवरी से कोटा रेलवे स्टेशन से हर मंगलवार और शनिवार को रवाना होगी। ये ट्रेन दानापुर, आरा, पंडित दीन दयाल जंक्शन, वाराणसी, लखनऊ, कानपुर, टूंडला, आगरा कैंट, मथुरा के रास्ते कोटा और पटना के बीच की दूरी तय करेगी।
  2. 02591/02592 गोरखपुर-यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन (हफ्ते में एक दिन)-  गोरखपुर से यशवंतपुर के बीच चलने वाली ट्रेन नंबर 02591 अप्रैल महीने की 10 तारीख से हर गोरखपुर रेलवे स्टेशन से हर शनिवार को सुबह 6.35 पर चलेगी और सुबह तड़के 2.45 बजे पहुंचेगी। इसी तरह यशवंतपुर से गोरखपुर के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 02592 यशवंतपुर से 12 अप्रैल से हर सोमवार शाम 17.20 बजे चलेगी और गोरखपुर 15.40 पर पहुंचेगी। ये ट्रेन खलीलाबाद, बस्ती, एशबाग, उन्नाव, कानपुर, झांसी, ललितपुर, भोपाल, इटारसी, नागपुर, काजीपेट, सिकंदराबाद, अनंतपुर, हिंदुपुर रेलवे स्टेशनों के रास्ते यशवंतपुर और गोरखपुर का सफर तय करेगी।
  3. 05015/05016 गोरखपुर-यशवंतपुर-गोरखपुर सुपरफास्ट ट्रेन (हफ्ते में एक दिन)- गोरखपुर से यशवंतपुर के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 05015 अप्रैल महीने की 12 तारीख से हर सोमवार सुबह 6.35 पर चलेगी और सुबह तड़के 2.45 बजे यशवंतपुर पहुंचेगी। इसी तरह यशवंतपुर से गोरखपुर के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 05016 14 अप्रैल से हर बुधवार को रात 23.40 बजे यशवंतपुर से चलेगी और 18.50 पर गोरखुपर पहुंचेगी। ये ट्रेन गोंडा, बाराबंकी, एशबाग, उन्नाव, कानपुर, उरई, झांसी, भोपाल, इटारसी, नागपुर, काजीपेट, सिकंदाराबाद, हिंदुपुर रेलवे स्टेशनों के रास्ते गोरखपुर और यशवंतपुर के बीच का फासला तय करेगी

Latest India News