New Year Gift: भारतीय रेलवे ने दी खुशखबरी, अभी दौड़ती रहेंगी ये ट्रेनें
New Year Gift: indian railways, irctc, special trains list, new year special trains, new year 2021 special trains list, trains list special in new year, indian railways special trains list 2021
नई दिल्ली. नए साल के आगाज के साथ भारतीय रेलवे ने यात्रियों को बड़ी सौगात दी है। उत्तर रेलवे ने कोरोना काल में यात्रियों की सहूलियत के लिए चलाई गई कई फेस्टिव स्पेशल ट्रेनों को चालू रखने का फैसला किया है। पहले की तरह ही इन ट्रेनों में यात्रा के लिए पैसेंजर्स को रिजर्वेशन करवाना जरूरी होगा और कोरोना को देखते हुए बनाए गए प्रोटोकॉल को मानना जरूरी होगा। आइए आपको बता दें रेलवे द्वारा किन फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों की अवधि बढ़ाई गई है।
पढ़ें- Happy New Year: 'दिल्ली NCR में ऐसा कोहरा कभी नहीं देखा'
पढ़ें- Coronavirus Vaccine: 2 जनवरी से देशभर में वैक्सीनेशन का Dry Run
- 09601 उदयपुर सिटी- न्यू जलपाईगुड़ी फेस्टिवल स्पेशल- शनिवार- 02, 09, 16, 23 और 30 जनवरी को चलेगी।
- 09602 न्यू जलपाईगुड़ी- उदयपुर सिटी फेस्टिवल स्पेशल- सोमवार- 04, 11, 18, 25 जनवरी और 1 फरवरी को चलेगी।
- 04854 जोधपुर- वाराणसी फेस्टिवल स्पेशल- हफ्ते में तीन दिन- सोम, गुरु, शनि- 2 जनवरी से 30 जनवरी 2021
- 04853 वाराणसी से जोधपुर फेस्टिवल स्पेशल- हफ्ते में तीन दिन- सोम, बुध, शनि- 2 जनवरी से 30 जनवरी 2021
- 04864 जोधपुर- वाराणसी फेस्टिवल स्पेशल- हफ्ते में तीन दिन- मंगल, शुक्र और शनि- 1 जनवरी से 30 जनवरी 2021
- 04863 वाराणसी से जोधपुर फेस्टिवल स्पेशल- हफ्ते में तीन दिन- मंगल, शुक्र और शनि- 1 जनवरी से 30 जनवरी 2021
- 04866 जोधपुर- वाराणसी फेस्टिवल स्पेशल- हफ्ते में एक दिन- बुधवार- 6 जनवरी से 27 जनवरी 2021
- 04865 वाराणसी से जोधपुर फेस्टिवल स्पेशल-हफ्ते में एक दिन- गुरुवार- 7 जनवरी से 28 जनवरी 2021
- 09717 जयपुर- दौलतपुर चौक फेस्टिवल स्पेशल- हफ्ते में तीन दिन- मंगल, शुक्र और रवि- 1 जनवरी से 31 जनवरी 2021
- 09718 दौलतपुर चौक से जयपुर फेस्टिवल स्पेसल- हफ्ते में तीन दिन- बुध, शनि और सोम- 2 जनवरी से 1 फऱवरी 2021
- 02458 बीकानेर जं- दिल्ली सराय रोहिल्ला फेस्टिवल स्पेशल- प्रतिदिन- 1 जनवरी से 31 जनवरी 2021
- 02457 दिल्ली सराय रोहिल्ला- बीकानेर फेस्टिवल स्पेशल- प्रतिदिन- 1 जनवरी से 31 जनवरी 2021
- 04712 श्रीगंगानगर- हरिद्वार स्पेशल- प्रतिदिन- 1 जनवरी से 31 जनवरी 2021
- 04711 हरिद्वार से श्रीगंगानगर स्पेशल- प्रतिदिन- 2 जनवरी से 31 जनवरी 2021
- 04731 दिल्ली से भटिंडा जंक्शन प्रतिदिन- 1 जनवरी से 31 जनवरी 2021
- 04732 भटिंडा से दिल्ली प्रतिदिन- 1 जनवरी से 31 जनवरी 2021
- 02471 श्रीगंगानगर- दिल्ली सुपरफास्ट स्पेशल- प्रतिदिन- 1 जनवरी से 31 जनवरी 2021
- 02472 दिल्ली से श्रीगंगानगर जंक्शन सुपरफास्ट स्पेशल - प्रतिदिन- 1 जनवरी से 31 जनवरी 2021
- 04888 बाड़ेमर-ऋषिकेश स्पेशल प्रतिदिन- 1 जनवरी से 31 जनवरी 2021
- 04887 ऋषिकेश- बाड़ेमर स्पेशल प्रतिदिन- 2 जनवरी से 1 फरवरी 2021
रेलवे ने इन ट्रनों की अवधि भी बढ़ाई, देखिए पूरी लिस्ट