A
Hindi News भारत राष्ट्रीय भारतीय रेलवे चलाएगा 8 और नई स्पेशल ट्रेनें, जानिए रूट-टाइमिंग-स्टॉपेज समेत पूरी जानकारी

भारतीय रेलवे चलाएगा 8 और नई स्पेशल ट्रेनें, जानिए रूट-टाइमिंग-स्टॉपेज समेत पूरी जानकारी

होली के त्योहार और यात्रियों की सहूलियत के लिए भारतीय रेलवे ने 4 जोड़ी यानि 8 स्पेशल ट्रेनों को हरी झंडी दे दी है। इंदौर-अमृतसर, बान्द्रा टर्मिनस-हजरत निजामुद्दीन, मुंबई सेन्ट्रल-नई दिल्ली और लोकमान्य तिल (टर्मि.)-फैजाबाद सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन शामिल हैं। 

Indian Railways, Special Trains- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO Indian Railways

नई दिल्ली। होली के त्योहार और यात्रियों की सहूलियत के लिए भारतीय रेलवे ने 4 जोड़ी यानि 8 स्पेशल ट्रेनों को हरी झंडी दे दी है। इंदौर-अमृतसर, बान्द्रा टर्मिनस-हजरत निजामुद्दीन, मुंबई सेन्ट्रल-नई दिल्ली और लोकमान्य तिल (टर्मि.)-फैजाबाद सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन शामिल हैं। इन ट्रेनों के चलने से इंदौर, अमृतसर, मुंबई, सूरत, वडोदरा, रतलाम, कोटा, मथुरा, जबलपुर, इटारसी, जलगांव, सतना, प्रयागराज, जंघई, जौनपुर, शाहगंज, देवास, मेरठ सिटी, जलंधर ब्यास आदि जाने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी।

अगले हफ्ते ट्रेन से इन रूट्स पर कर रहे हैं यात्रा तो जरूर पढ़ें खबर, कई जगहों पर घंटों रुकेंगी गाड़ियां

आप भी जानिए चलने वाली नई स्पेशल ट्रेनों की टाइमिंग, रूट समेत पूरी जानकारी

  1. ट्रेन संख्या 09325/09326 इंदौर जंक्शन-अमृतसर जंक्शन-इंदौर जंक्शन (सप्ताह में 2 दिन): ट्रेन संख्या 09325 इंदौर जंक्शन से 23 फरवरी से प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को अगले आदेश चलेगी वहीं ट्रेन संख्या 09326 अमृतसर जं. से 25 फरवरी से गुरुवार और रविवार को अगले आदेश तक चलाई जाएगी। ये दोनों ट्रेनें देवास, मक्सी, शाजापुर, ब्यावरा राजगढ़, रूठियाई, गुना, शिवपुरी, ग्वालियर जं., आगरा छावनी, राजा की मंडी, मथुरा जं., फरीदाबाद, हजरत निजामुद्दीन, गाजियाबाद, मेरठ सिटी, मुजफ्फरनगर, देवबंद, सहारनपुर, यमुनानगर जगाधरी, अंबाला छावनी जं., सरहिंद जं., लुधियाना जं., जलंधर सिटी एवं ब्यास स्टेशन में ट्रेन रुकेगी।  
  2. ट्रेन संख्या 02909/02910 बांद्रा टर्मिनस-हजरत निजामुद्दीन-बांद्रा टर्मिनस गरीब रथ सुपरफास्ट विशेष (सप्ताह में 3 दिन): ट्रेन संख्या 02909 बांद्रा टर्मिनस-हजरत निजामुद्दीन गरीब रथ सुपर फास्ट 2 मार्च से चलेगी। प्रत्येक मंगलवार, बृहस्पतिवार और शनिवार को अगले आदेश तक बांद्रा टर्मिनस से 17.30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 10.10 बजे हजरत निजामुद्दीन पहुंचेगी । वहीं वापसी की दिशा ट्रेन संख्या 02910 हजरत निजामुद्दीन-बांद्रा टर्मिनस गरीब रथ सुपर फास्ट प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार और रविवार को अगले आदेश तक हजरत निजामुद्दीन से शाम 4.30  बजे चल करके अगले दिन सुबह 9.15 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। ये दोनों ट्रेनें दोनों तरफ बोरीवली, सूरत, वडोदरा जं., रतलाम जं., कोटा जं. एवं मथुरा जं. स्टेश पर रुकेंगी। 
  3. ट्रेन संख्या 09009/09010 मुंबई सेन्ट्रल-नई दिल्ली-मुंबई सेन्ट्रल दूरंतो सुपर फास्ट एक्सप्रेस (सप्ताह में 2 दिन): ट्रेन संख्या 09009 मुंबई सेंट्रल से 26 फरवरी से प्रत्येक सोमवार, शुक्रवार को अगले आदेश तक चलेगी। ट्रेन संख्या 09009 23.00 बजे मुंबई सेंट्रल से चलेगी और अगले दिन 15.55 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। वहीं वापसी में ट्रेन संख्या 09010 27 फरवरी से प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को नई दिल्ली से रात्रि 22.10 बजे चलेगी और अगले दिन 15.35 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी। ये दोनों ट्रेनें वडोदरा जं., रतलाम जं. एवं कोटा जं. स्टेशन पर दोनों तरफ रूकेंगी।  
  4. ट्रेन संख्या 02049/02050 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-फैजाबाद-लोकमान्य तिलक टर्मिनल सुपरफास्ट विशेष (साप्ताहिक): ट्रेन संख्या 02049 22 फरवरी से प्रत्येक सोमवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनल से दोपहर 13:40 बजे अगले आदेश तक चलेगी और तीसरे दिन शाम 17:30 बजे फैजाबाद पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 02050 23 फरवरी से प्रत्येक मंगलवार को फैजाबाद से रात 22:45 बजे चलेगी और तीसरे दिन सुबह 03:45 बजे लोकमान्य तिलक (टर्मिनल) पहुंचेगी। ये दोनों ट्रेनें कल्याण जं., नासिक रोड, जलगांव जं., भूसावल जं., इटारसी, जबलपुर, कटनी जं., सतना जं., मानिकपुर जं., प्रयागराज जं., जंघईजं. मड़ियाहूं, जौनपुर जं., शाहगंज एवं अकबरपुर जं. स्टेशन पर रूकेगी।

वेस्टर्न रेलवे ने दी खुशखबरी: देश के कई रूटों पर चलेंगी नई स्पेशल ट्रेनें, देखिए पूरी लिस्ट

हेल्पलाइन नंबर 139 पर भी कर सकते हैं संपर्क

उपरोक्त सभी विशेष ट्रेनों में केवल आरक्षित श्रेणी के डिब्बे होंगे। चलाई जाने वाली ये ट्रेनें पूरी तरह से रिजर्व होंगी, जिनमें यात्रा से पहले यात्रियों को अपना टिकट कंफर्म कराना होगा। इसके अलावा यात्रा के दौरान रेलयात्रियों को कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य होगा। रेल यात्री उपरोक्त ट्रेनों के मार्ग में पड़ने वाले स्टेशनों की विस्तृत समय-सारणी की जानकारी के लिए रेल मदद हेल्पलाइन नंबर 139 पर संपर्क कर सकते हैं। साथ ही रेलवे के वेबसाइट (http://enquiry.indianrail.gov.in/) पर पूरी जानकारी ले सकते हैं या NTES एप की भी मदद ले सकते हैं। रेल यात्रियों को रेलगाड़ियों और रेलवे स्टेशनों पर सामाजिक दूरी व सैनिटाइजेशन आदि सहित कोविड-19 से संबंधित राज्य एवं केंद्र सरकार के सभी नियमों और अन्य सभी सावधानियों का पालन करना अनिवार्य है। 

ये भी पढ़ें: 

होली त्योहार को देखते हुए रेलवे इन खास रूटों पर चलाएगा कई और स्पेशल ट्रेनें

रेल यात्रियों को मिलेगी और राहत, इन स्पेशल ट्रेनों का हुआ ऐलान

खुशखबरी! भारतीय रेलवे 22 फरवरी से चलाने जा रहा है 35 नई unreserved special trains, ये रही लिस्ट

अमित शाह ने बताया 'जय श्री राम' के नारे से क्यों नाराज होती हैं ममता बनर्जी

Latest India News