A
Hindi News भारत राष्ट्रीय भारतीय रेलवे ने यात्रियों को दी सौगात! अभी पटरियों पर दौड़ती रहेंगी ये 24 स्पेशल ट्रेन, जानिए पूरी डिटेल

भारतीय रेलवे ने यात्रियों को दी सौगात! अभी पटरियों पर दौड़ती रहेंगी ये 24 स्पेशल ट्रेन, जानिए पूरी डिटेल

भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने यात्रियों को एक अच्छी खबर दी है। उत्तर रेलवे की तरफ से चलाई गई 20 से ज्यादा स्पेशल ट्रेनों को अभी चलाते रहने का फैसला किया गया है।

indian railways extends 24 special trains time limit check new delhi anand vihar lucknow gorakhpur p- India TV Hindi Image Source : FILE भारतीय रेलवे ने यात्रियों को दी सौगात! अभी पटरियों पर दौड़ती रहेंगी ये 24 स्पेशल ट्रेन, जानिए पूरी डिटेल

नई दिल्ली. भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने यात्रियों को एक अच्छी खबर दी है। उत्तर रेलवे की तरफ से चलाई गई 20 से ज्यादा स्पेशल ट्रेनों को अभी चलाते रहने का फैसला किया गया है। उत्तर रेलवे ने देश के विभिन्न रूटों पर चल रही 24 स्पेशल ट्रेनों की संचालन अवधि में विस्तार किया है। इन ट्रेनों में यात्रा की शर्तें पहले की तरह लागू रहेंगी। यात्रियों को इन स्पेशल ट्रेनों में यात्रा से पहले रिजर्वेशन करवाना होगा और यात्रा के दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। आइए आपको बताते हैं किन ट्रेनों को दिया गया है विस्तार।

पढ़ें- सोमनाथ मंदिर की तरफ इशारा कर बोला शख्स- महमूद गजनवी ने किया बड़ा काम, रोशन बाब के अंदर लिखे हुए हैं कारनामे
पढ़ें- कार से नीचे उतरा इंजीनियर, पत्नी और बेटी सहित गाड़ी को ले उड़े बदमाश और फिर...

  1. 02819 भुवेश्वर से आनंद विहार संपर्क क्रांति स्पेशल- हफ्ते में दो दिन बुधवार और रविवार- 4 अप्रैल से 30 जून 2021 तक
  2. 02820 आनंद विहार से भुवनेश्वर संपर्क क्रांति स्पेशल- हफ्ते में दो दिन शुक्रवार और मंगलवार- 6 अप्रैल से 2 जुलाई 2021 तक
  3. 08311 संबलपुर से मंडुआडीह स्पेशल- हफ्ते में दो दिन- बुधवार और रविवार- 4 अप्रैल से 30 जून 2021 तक 
  4. 08312 मंडुआडीह से संबलपुर स्पेशल- हफ्ते में दो दिन- गुरुवार और सोमवार- 5 अप्रैल से 1 जुलाई 2021 तक
  5. 02851 विशाखापट्टनम से निजामुद्दीन फेस्टिव स्पेशल- हफ्ते में दो दिन- सोमवार और शुक्रवार- 2 अप्रैल से 28 जून तक
  6. 02852 निजामुद्दीन से विशाखापट्टनम फेस्टिव स्पेशल- हफ्ते में दो दिन- बुधवार और रविवार- 4 अप्रैल से 30 जून तक
  7. 02887 विशाखापट्टनम से निजामुद्दीन समता एक्सप्रेस स्पेशल- हफ्ते में 5 दिन- मंगल, बुझ, गुरु, शनि और रविवार- 1 अफ्रैल से 30 जून 2021 तक
  8. 02888 निजामुद्दीन से विशाखापट्टनम समता एक्सप्रेस स्पेशल- हफ्ते में 5 दिन- गुरु, शुक्र, रवि, सोम, मंगल- 3 अप्रैल से 2 जुलाई 2021 तक
  9. 08477 पुरी से योग नगरी ऋषिकेश स्पेशल- प्रतिदिन- 1 मई से 30 जून 2021तक
  10. 08478 योग नगरी ऋषिकेश से पुरी स्पेशल- प्रतिदन- 4 मई से 3 जुलाई 2021 तक
  11. 01033 पुणे से दरभंगा फेस्टिव स्पेशल-हफ्ते में एक दिन- बुधवार- 7 अप्रैल से 30 जून 2021 तक
  12. 01034 दरभंगा से पुणे फेस्टिव स्पेशल- हफ्ते में एक दिन- शुक्रवार- 9 अप्रैल से 2 जुलाई 2021 तक
  13. 01407 पुणे से लखनऊ फेस्टिव स्पेशल- हफ्ते में एक दिन- मंगलवार- 6 अप्रैल से 29 जून 2021 तक
  14. 01408 लखनऊ से पुणे फेस्टिव स्पेशल- हफ्ते में एक दिन- गुरुवार- 8 अप्रैल से 1 जुलाई 2021 तक
  15. 02107 लोकमान्य तिलक टर्मिनस से लखनऊ एक्सप्रेस फेस्टिव स्पेशल- हफ्ते में तीन दिन- सोम, बुध, शनि- 3 अप्रैल से 30 जून 2021 तक
  16. 02108 लखनऊ से लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस फेस्टिव स्पेशल- हफ्ते में तीन दिन- मंगल, गुरु, रवि- 4 अप्रैल से 1 जुलाई 2021 तक
  17. 02165 लोकमान्य तिलक- गोरखपुर फेस्टिव स्पेशल- हफ्ते में दो दिन- गुरु, सोम- 1 अप्रैल से 28 जून 2021 तक
  18. 02166 गोरखपुर से लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेश- हफ्ते में दो दिन- शुक्र, मंगलार- 2 अप्रैल से 29 जून 2021 तक
  19. 02031 पुणे-गोरखपुर फेस्टिव स्पेशल- हफ्ते में दो दिन- मंगलवार, शनिवार- 3 अप्रैल से 29 जून 2021 तक
  20. 02032 गोरखपुर से पुणे फेस्टिव स्पेशल- हफ्ते में दो दिन-गुरु, सोम- 5 अप्रैल से 1 जुलाई 2021 तक
  21. 01079 लोकमान्य तिलक टर्मिनस से गोरखपुर फेस्टिव स्पेशल- हफ्ते में एक दिन- गुरुवार- 1 अप्रैल से 1 जुलाई 2021 तक
  22. 01080 गोरखपुर से लोकमान्य तिलक टर्मिनस फेस्टिव स्पेशल- हफ्ते में एक दिन- शनिवार- 3 अप्रैल से 3 जुलाई 2021 तक
  23. 02135 पुणे से मंडुआडीह ज्ञान गंगा एक्सप्रेस स्पेशल- हफ्ते में एक दिन-  सोमवार- 5 अप्रैल से 28 जून 2021 तक
  24. 02136 मंडुआडीह से पुणे ज्ञान गंगा एक्सप्रेस स्पेशल- हफ्ते में एक दिन- बुधवार- 7 अप्रैल 2021 से 30 जून 2021 तक

Latest India News