प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना के व्यापक संकट को देखते हुए एक बार फिर लॉकडाउन की घोषणा कर दी है। अब पूरे देश में 3 मई तक लॉकडाउन जारी रहेगा। लॉकडाउन की अवधि बढ़ने की घोषणा के तुरंत बात रेलवे ने भी 3 मई तक सभी प्रकार की ट्रेनों के परिचालन को अगली घोषणा तक बंद रखने का फैसला लिया है। ऐसे में उन लोगों की परेशानी बढ़ गई थी जिन्होंने 14 अप्रैल के बाद का रिजर्वेशन करवा रखा था।
लोगों की इसी मुश्किल को हल करते हुए रेलवे ने खास घोषणा की है। रेलवे ने बताया कि जिन लोगों ने 3 मई से पहले का आनलाइन रिजर्वेशन करवा रखा है। उनकी टिकट अपने आप कैंसिल हो जाएगी। उन्हें आईआरसीटीसी की साइट पर जाकर रिजर्वेशन कैंसिल करवाने की जरूरत नहीं है। उनका रिफंड भी उनके संबंधित बैंक अकाउंट या क्रेडिट कार्ड में आ जाएगा।
रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश में जारी लॉकडाउन को तीन मई तक बढ़ाने की घोषणा के बाद यह निर्णय किया गया है। अधिकारी ने कहा कि लॉकडाउन बढ़ाए जाने के मद्देनजर हमने यह निर्णय किया है। जल्द ही इस पर विस्तृत जानकारी दी जाएगी। इससे पहले यात्री सेवाएं 14 अप्रैल रात तक निलंबित की गईं थी।
Latest India News