अभी बिहार से अलग-अलग राज्यों के लिए चलती रहेंगी ये 14 स्पेशल ट्रेनें, ये है पूरी डिटेल
पूर्व मध्य रेलवे ने पटना एवं सहरसा से बांद्रा टर्मिनल, पटना से इंदौर तथा गांधीधाम से भागलपुर (वाया नरकटियागंज) सीतामढ़ी से कोलकाता एवं कोलकाता से उदयपुर सिटी (वाया पटना) के बीच चलने वाली 07 जोड़ी यानि कुल 14 स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में वृद्धि की है।
नई दिल्ली। पूर्व मध्य रेलवे ने पटना एवं सहरसा से बांद्रा टर्मिनल, पटना से इंदौर तथा गांधीधाम से भागलपुर (वाया नरकटियागंज) सीतामढ़ी से कोलकाता एवं कोलकाता से उदयपुर सिटी (वाया पटना) के बीच चलने वाली 07 जोड़ी यानि कुल 14 स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में वृद्धि की है। वहीं रेल यात्रियों की सुविधा के लिए पटना बिलासपुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन भी 28 मार्च तक बढ़ा दिया गया है। कोहरे के कारण संरक्षा के मद्देनजर 1 जोड़ी स्पेशल ट्रेन का परिचालन रद्द कर दिया है जबकि 09 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचाल के दिनों में कमी की गई है। बिहार से अलग-अलग राज्यों के लिए चलने वाली ट्रेनों के परिचालन की देखिए पूरी लिस्ट।
- ट्रेन संख्या 02913/02914 सहरसा-बांद्रा टर्मिनल-सहरसा साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का परिचालन 27 अप्रैल 2021 तक बढ़ा दिया गया है। वहीं गाड़ी संख्या 02913 बांद्रा टर्मिनल-सहरसा स्पेशल ट्रेन 25 अप्रैल 2021 तक बांद्रा टर्मिनल से सहरसा के लिए प्रत्येक रविवार को चलेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 02914 सहरसा-बांद्रा टर्मिनल स्पेशल का परिचालन 27 अप्रैल 2021 तक प्रत्येक मंगलवार को किया जाएगा। इस ट्रेन में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 12, शयनयान श्रेणी के 06, पैंट्रीकार के 01 कोच लगाए जाएंगे।
- ट्रेन संख्या 09271/09272 पटना बांद्रा टर्मिनल-पटना साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का परिचालन 28 अप्रैल 2021 तक किया जाएगा। गाड़ी संख्या 09271 बांद्रा टर्मिनल-पटना स्पेशल ट्रेन 26 अप्रैल 2021 तक बांद्रा टर्मिनल से पटना के लिए प्रत्येक सोमवार को चलेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 09272 पटना-बांद्रा टर्मिनल स्पेशल ट्रेन का परिचालन 28 अप्रैल 2021 तक प्रत्येक बुधवार को किया जाएगा। इस ट्रेन में वातानुकुलूत द्वितीय श्रेणी के 01, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 05, शयनयान श्रेणी के 10, सामान्य श्रेणी के 04 कोच होंगे।
- ट्रेन संख्या 09313/09314 पटना-इंदौर-पटना द्विसाप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन 30 अप्रैल 2021 तक किया जाएगा। गाड़ी संख्या 09313 इंदौर-पटना स्पेशल ट्रेन 28 अप्रैल 2021 तक इंदौर से पटना के लिए प्रत्येक सोमवार एवं बुधवार को चलेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 09314 पटना-इंदौर स्पेशल का परिचालन 30 अप्रैल 2021 तक प्रत्येक बुधवार एवं शुक्रवार को किया जाएगा। इस ट्रेन में वातानुकुलूत द्वितीय श्रेणी के 01, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 05, शयनयान श्रेणी के 11 और सामान्य श्रेणी के 04 कोच लगाए जाएंगे।
- ट्रेन संख्या 09321/09322 पटना-इंदौर-पटना साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन 26 अप्रैल 2021 तक किया जाएगा। गाड़ी संख्या 09321 इंदौर-पटना स्पेशल ट्रेन 24 अप्रैल 2021 तक इंदौर से पटना के लिए प्रत्येक शनिवार को चलेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 09322 पटना-इंदौर स्पेशल का परिचालन 26 अप्रैल 2021 तक प्रत्येक सोमवार को किया जाएगा। इस ट्रेन में वातानुकुलूत द्वितीय श्रेणी के 01, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 05, शयनयान श्रेणी के 11 और सामान्य श्रेणी के 04 कोच लगाए जाएंगे।
- ट्रेन संख्या 03165/03166 सीतामढ़ी-कोलकाता-सीतामढ़ी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन 06 फरवरी 2021 से अगली सूचना तक किया जाएगा। गाड़ी संख्या 03165 कोलकाता-सीतामढ़ी स्पेशल ट्रेन 6 फरवरी 2021 से अगली सूचना तक प्रत्येक शनिवार को चलेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 03166 सीतामढ़ी-कोलकाता स्पेशल का परिचालन 7 फरवरी से अगली सूचना तक प्रत्येक रविवार को किया जाएगा। इस ट्रेन में वातानुकुलूत द्वितीय सह तृतीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02, शयनयान श्रेणी के 08 और सामान्य श्रेणी के 06 कोच लगाए जाएंगे।
- ट्रेन संख्या 09451/09452 गांधीधाम-भागलपुर-गांधीधाम (वाया- मुजफ्फरपुर, नरकटियागंज) साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन 03 मई 2021 तक किया जाएगा। गाड़ी संख्या 09451 गांधीधाम-भागलपुर स्पेशल ट्रेन 30 अप्रैल 2021 तक गांधीधाम से प्रत्येक शुक्रवार को चलेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 09452 भागलपुर-गांधीधाम स्पेशल का परिचालन 03 मई 2021 तक प्रत्येक सोमवार को किया जाएगा। इस ट्रेन में वातानुकुलूत द्वितीय श्रेणी के 01, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 05, शयनयान श्रेणी के 08 और सामान्य श्रेणी के 04 कोच लगाए जाएंगे।
- ट्रेन संख्या 02315/02316 कोलकाता-उदयपुर सिटी-कोलकाता (वाया- पटना) साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन 04 फरवरी 2021 से अगली सूचना तक किया जाएगा। गाड़ी संख्या 02315 कोलकाता-उदयपुर सिटी स्पेशल ट्रेन का परिचालन 04 फरवरी 2021 से अगली सूचना तक प्रत्येक गुरुवार को किया जाएगा। इसी तरह ट्रेन संख्या 02316 उदयपुर सिटी-कोलकाता स्पेशल ट्रेन का परिचालन 08 फरवरी 2021 से अगली सूचना तक प्रत्येक सोमवार को किया जाएगा। इस ट्रेन में वातानुकुलूत प्रथम सह द्वितीय श्रेणी के 01, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 01, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 06, शयनयान श्रेणी के 10 और सामान्य श्रेणी के 02 कोच लगाए जाएंगे।
ये भी पढ़ें: खुशखबरी: चलेंगी कई और स्पेशल ट्रेनें, जानिए रूट टाइमिंग समेत पूरी डिटेल
ये ट्रेनें रहेंगी रद्द
पूर्व मध्य रेलवे ने स्पेशल ट्रेन संख्या 03257 (दानापुर से आनंदविहार टर्मिनल) प्रारंभिक स्टेशन से 01 फरवरी से 28 फरवरी 2021 के बीच पूर्णता रद्द रहेगी। वहीं ट्रेन संख्या 03258 (आनंदविहार टर्मिनल से दानापुर) प्रारंभिक स्टेशन से 02 फरवरी से 01 मार्च 2021 के बीच पूर्णता रद्द रहेगी।
इन स्पेशल ट्रेनों के परिचालन के दिनों में की गई कमी
पूर्व मध्य रेलवे ने 9 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन के दिनों में कमी की है। पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने ये जानकारी दी है।
- ट्रेन संख्या 02023 हावड़ा-पटना स्पेशल (वर्तमान में सप्ताह में 06 दिन) अपने प्रारंभिक स्टेशन से गुरुवार को रद्द रहेगी।
- ट्रेन संख्या 02024 पटना-हावड़ा स्पेशल (वर्तमान में सप्ताह में 06 दिन) अपने प्रारंभिक स्टेशन से गुरुवार को रद्द रहेगी।
- ट्रेन संख्या 02391 राजगीर-नई दिल्ली स्पेशल अपने प्रारंभिक स्टेशन से सोमवार को रद्द रहेगी।
- ट्रेन संख्या 02392 नई दिल्ली-राजगीर स्पेशल अपने प्रारंभिक स्टेशन से मंगलवार को रद्द रहेगी।
- ट्रेन संख्या 02393 राजेंद्रनगर टर्मिनल-नई दिल्ली स्पेशल अपने प्रारंभिक स्टेशन से बुधवार को रद्द रहेगी।
- ट्रेन संख्या 02394 नई दिल्ली-राजेंद्रनगर टर्मिनल स्पेशल अपने प्रारंभिक स्टेशन से गुरुवार को रद्द रहेगी।
- ट्रेन संख्या 02553 सहरसा-नई दिल्ली स्पेशल अपने प्रारंभिक स्टेशन से मंगलवार को रद्द रहेगी।
- ट्रेन संख्या 02554 नई दिल्ली-सहरसा स्पेशल अपने प्रारंभिक स्टेशन से बुधवार को रद्द रहेगी।
- ट्रेन संख्या 02561 जयनगर-नई दिल्ली स्पेशल अपने प्रारंभिक स्टेशन से गुरुवार को रद्द रहेगी।
- ट्रेन संख्या 02562 नई दिल्ली-जयनगर स्पेशल अपने प्रारंभिक स्टेशन से शुक्रवार को रद्द रहेगी।
- ट्रेन संख्या 05273 रक्सौल-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल अपने प्रारंभिक स्टेशन से गुरुवार को रद्द रहेगी।
- ट्रेन संख्या 05274 आनंद विहार टर्मिनल-रक्सौल स्पेशल अपने प्रारंभिक स्टेशन से शुक्रवार को रद्द रहेगी।
- ट्रेन संख्या 02557 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल अपने प्रारंभिक स्टेशन से बुधवार को रद्द रहेगी।
- ट्रेन संख्या 02558 आनंद विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर स्पेशल अपने प्रारंभिक स्टेशन से गुरुवार को रद्द रहेगी।
- ट्रेन संख्या 00307 धनबाद-फिरोजपुर कैंट स्पेशल अपने प्रारंभिक स्टेशन से गुरुवार को रद्द रहेगी।
- ट्रेन संख्या 00308 फिरोजपुर कैंट-धनबाद स्पेशल अपने प्रारंभिक स्टेशन से शनिवार को रद्द रहेगी।
- ट्रेन संख्या 02397 गया-नई दिल्ली स्पेशल अपने प्रारंभिक स्टेशन से सोमवार, शुक्रवार एवं रविवार को रद्द रहेगी।
- ट्रेन संख्या 02398 नई दिल्ली-गया स्पेशल अपने प्रारंभिक स्टेशन से मंगलवार, शनिवार एवं सोमवार को रद्द रहेगी।
ट्रेन संख्या 02893/02894 पटना-बिलासपुर-पटना साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन अब 28 मार्च तक चलेगी
पूर्व मध्य रेलवे ने पटना बिलासपुर के बीच चलायी जा रही ट्रेन संख्या 02893/02894 पटना-बिलासपुर-पटना साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के परिचालन अवधि को 28 मार्च 2021 तक बढ़ा दिया है। ट्रेन संख्या 02893 बिलासपुर-पटना साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के परिचालन की अवधि को 29 जनवरी से बढ़ाकर 26 मार्च 2021 तक किया गया है। इसी तरह ट्रेन संख्या 02894 पटना-बिलासपुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 31 जनवरी से बढ़ाकर 28 मार्च 2021 तक किया गया है। पूर्णतया आरक्षित इस स्पेशल ट्रेन में यात्रा के दौरान कोविड-19 के मानकों का यात्रियों को अनुपालन करना होगा। भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए होली को लेकर भी कई स्पेशल ट्रेनें चला रहा है।