नई दिल्ली। भारतीय रेल ने अपने रेल यात्रियों के लिए टिकट बुकिंग के लिए एक पहले से ज्यादा बेहतर वेबसाइट और मोबाइल लॉन्च की है, रेलवे ने इसे अपने यात्रियों के लिए नए साल का तोहफा बताया है। इस नई वेबसाइट के जरिए टिकट बुकिंग के साथ रिटायरिंग रूम, भोजन और होटल बुकिंग भी की जा सकेगी। वेबसाइट को पहले की वेबसाईट के मुकाबले ज्यादा यूरजर फ्रेंडली बताया जा रहा है। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने गुरुवार को रेलवे की अपग्रेडिड वेबसाइट और मोबाइल ऐप की लॉन्चिंग की है।
अपग्रेडिड वेबसाइट की मुक्य विशेषताएं - टिकट बुकिंग के साथ-साथ खाना, रिटायरिंग रूम और होटल की बुकिंग भी की जा सकेगी
- टिकट बुक करते समय स्टेशन, गाड़ी को सर्च करने में पहले के मुकाबले कम समय लगेगा
- रिफंड स्टेटस को पहले के मुकाबले ज्यादा बेहतर किया गया है
- साईबर सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वेबसाईट को ज्यादा सुरक्षित किया गया है
- टिकट बुकिंग का पहले के मुकाबले ज्यादा लोड संभालने में सक्षम
आईआरसीटीसी की मौजूदा वेबसाइट के जरिए रोजाना 8 लाख टिकट बुक किए जाते हैं जो रेलेवे के राजाना बिकने वाले टिकटों का लगभग 83 प्रतिशत है, देशभर में IRCTC के 6 करोड़ से ज्यादा यूजर हैं।
Latest India News