A
Hindi News भारत राष्ट्रीय बदली-बदली नजर आएगी मुंबई राजधानी, रेलवे ने किया बड़ा बदलाव

बदली-बदली नजर आएगी मुंबई राजधानी, रेलवे ने किया बड़ा बदलाव

Mumbai-New Delhi Rajdhani Express: भारतीय रेलवे ने मुंबई और दिल्ली के बीच में चलने वाली राजधानी स्पेशल ट्रेन पुराने सामान्य डिब्बों की जगह पर तेजस एक्सप्रेस वाले डिब्बे लगाए हैं।

Indian Railway Mumbai New Delhi Rajdhani Express Tejas Sleeper Coaches IRCTC बदली-बदली नजर आएगी मुंब- India TV Hindi Image Source : TWITTER/WESTERNRLY बदली-बदली नजर आएगी मुंबई राजधानी, रेलवे ने किया बड़ा बदलाव

मुंबई. भारतीय रेलवे लगातार ही अपना इन्फ्रास्ट्रक्चर बेहतर कर रहा है। रेलवे स्टेशनों के आधुनिकीकरण, नई रेलवे लाइनों और ट्रेनों के रखरखाव व मॉडर्नाइजेशन पर पिछले कुछ सालों से काफी ध्यान दिया जा रहा है। मुंबई राजधानी में सफर करने वाले भी अब ये बदलाव महसूस कर सकेंगे।

दरअसल भारतीय रेलवे ने मुंबई और दिल्ली के बीच में चलने वाली राजधानी स्पेशल ट्रेन पुराने सामान्य डिब्बों की जगह पर तेजस एक्सप्रेस वाले डिब्बे लगाए हैं। इतना ही नहीं, भारतीय रेलवे ने उन्नत सेंसर आधारित प्रणाली से लैस तेजस डिब्बों वाली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन भी शुरू कर दिया है। रेलवे ने नई मुंबई राजधानी की कुछ तस्वीरें ट्वीटर पर शेयर कीं।

भारतीय रेलवे की प्रतिष्ठित मुंबई-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन को चलाने के लिए उन्नत स्मार्ट सुविधाओं के साथ सुनहरे रंग के चमकीले डिब्बों का उपयोग किया जा रहा है। रेलवे ने बयान जारी कर बताया कि मुंबई-नई दिल्ली राजधानी ने नए डिब्बों ने साथ सोमवार 19 जुलाई, 2021 से अपनी पहली यात्रा शुरू की। पश्चिम रेलवे की सबसे प्रतिष्ठित और प्रीमियम ट्रेनों में से एक ट्रेन नंबर 02951/52 मुंबई-नई दिल्ली राजधानी स्पेशल एक्सप्रेस के मौजूदा डिब्बों को नए तेजस टाइप स्लीपर कोच से बदल दिया गया है।

Latest India News