A
Hindi News भारत राष्ट्रीय कर्नाटक: पैराग्लाइडिंग के दौरान हादसा, हवा में इंजन हुआ सीज़, इंडियन नेवी के कैप्टन की मौत

कर्नाटक: पैराग्लाइडिंग के दौरान हादसा, हवा में इंजन हुआ सीज़, इंडियन नेवी के कैप्टन की मौत

कर्नाटक के उत्तर कन्नडा जिले के कारवार में शुक्रवार को पॉवर पैराग्लाइडिंग कर रहे इंडियन नेवी के कैप्टन की मौत हो गयी।

<p>Indian Navy captain died during paragliding</p>- India TV Hindi Indian Navy captain died during paragliding

कर्नाटक के उत्तर कन्नडा जिले के कारवार में शुक्रवार को पॉवर पैराग्लाइडिंग कर रहे इंडियन नेवी के कैप्टन की मौत हो गयी। पुलिस के मुताबिक पॉवर पैराग्लाइडर का इंजन सीज़ हो गया जिसके चलते पैराग्लाइडर अरब सागर में गिर गया और 55 साल के मधुसूदन रेड्डी की आकस्मिक मौत हो गयी। मधुसूदन रेड्डी आंध्रप्रदेश के रहने वाले थे और कारवार कोस्ट में पोस्टेड थे। उनका परिवार शुक्रवार को बेंगलुरु से कारवार उनसे मिलने गया और शाम के वक्त सब बीच गए। कोरोना के चलते पिछले 6 महीने से वॉटर स्पोर्ट्स पर पाबंदी थी लेकिन शुक्रवार को ही पहली बार पैराग्लाइडिंग एक्टिविटी को शुरू किया गया। 

मधुसुदन रेड्डी के परिवार के सदस्यों ने बारी बारी से पैराग्लाइडिंग की, सबसे आखिरी में मधुसूदन रेड्डी ने राइड ली। मोटर पैराग्लाइडर के मालिक विद्याधर वैद्य पैरा पायलेट थे, उड़ान भरने के बाद जब पैरा ग्लाइडर 100 फ़ीट की दूरी पर था तब अचानक मोटर बन्द हो गयी और मधुसूदन रेड्डी और विद्याधर वैद्य के साथ पैराग्लाइडर समुद्र में गिर गया। विद्याधर को स्थानीय मछुआरों और लाइफ गार्ड्स ने बचा लिया। लेकिन मधुसूदन अच्छे तैराक होने के बावजूद बच नहीं पाए। 

पुलिस के मुताबिक ग्लाइडर के पैराशूट की रस्सी मधुसूदन के शरीर से इस कदर उलझ गयी वे उससे बाहर ही नहीं निकल पाए और पैराग्लाइडर के साथ ही पानी में डूब गए। हालांकि जब उन्हें पानी से बाहर निकाला गया तब वो जिंदा थे लेकिन एम्बुलेंस समय पर नहीं आयी, इमरजेंसी की हालत में उन्हें जीप में ले जाया गया लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गयी। इस हादसे के बाद एक बार फिर वॉटर स्पोर्ट्स को रोक दिया गया है।

Latest India News