कोरोना संकट के बावजूद भारत लगातार अपने पड़ोसी देशों के साथ संबंध बेहतर बनाने की दिशा में काम कर रहा है। अपनी इसी कोशिश के तहत भारतीय विदेश सचिव हर्षवर्धन सिंगला ने 18 अगस्त को बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना से मुलाकात की। इस दौरान बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने भारत द्वारा मदद जारी रखने के लिए प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद दिया। बैठक के दौरान विदेश सचिव के साथ ही भारतीय उच्चायुक्त भी वहां मौजूद थे। बता दें कि कोरोना संकट के बीच पीएम हसीना पिछले कुछ महीनों में विदेश और देश के बहुत कम लोगों से ही मिली हैं।
मुलाकात के दौरान उन्होंने कहा कि भारत इस संकट के दौर में भी जिस प्रकार अपने पड़ौसियों से संपर्क बनाए हुए है, और रिश्तों को मजबूत बनाने की कोशिश में लगा है। पीएम मोदी की इस कोशिश के लिए शेख हसीना ने बहुत सराहना की। इस दौरान दोनों पक्षों में आपसी रुचि के क्षेत्रों में साझेदारी का विकास, कनेक्टिविटी में वृद्धि, कोविड उपरांत अर्थव्यवस्था में सुधार, कोविड सहायता पर सहयोग, चिकित्सीय और वैक्सीन सहित कई मुद्दों पर बातचीत हुई।
इस दौरान पीएम शेख हसीना ने लोकोमोटिव की आपूर्ति पर आभार व्यक्त किया। इसके साथ ही व्यापार, आधिकारिक और चिकित्सा यात्रा के लिए ट्रैवल बबल के प्रस्ताव पर चर्चा की गई। साथ ही आपसी हित के सुरक्षा संबंधी मुद्दों पर भी चर्चा की गई। पीएम हसीना ने रोहिंग्या मुद्दे और म्यांमार के लिए उनके संभावित सुरक्षित प्रत्यावर्तन के बारे में बात की।
Latest India News