A
Hindi News भारत राष्ट्रीय 'हमारी सेना ने चीन की PLA को पीछे हटने के लिए मजबूर किया', FICCI के कार्यक्रम में रक्षामंत्री का बयान

'हमारी सेना ने चीन की PLA को पीछे हटने के लिए मजबूर किया', FICCI के कार्यक्रम में रक्षामंत्री का बयान

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हिमालय की हमारी सीमाओं पर बिना किसी उकसावे के अक्रामकता दिखाती है कि दुनिया कैसे बदल रही है, मौजूदा समझौतों को कैसे चुनौती दी जा रही है, हमारे सशस्त्र बलों ने उनका (चीनी सेना) बेहद बहादुरी से सामना किया और उन्हें वापस जाने को मजबूर किया। 

<p>रक्षामंत्री राजनाथ...- India TV Hindi Image Source : RAJNATH SINGH TWITTER रक्षामंत्री राजनाथ सिंह

नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उद्योग संगठन FICCI के एक कार्यक्रम के दौरान लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) के दोनो तरफ भारत और चीन की सेना के जमावड़े पर बयान देते हुए कहा भारतीय सुरक्षाबलों ने लद्दाख में विषम परिस्थितियों में भी अनुकरणीय साहस और उल्लेखनीय धैर्य दिखाया है। रक्षामंत्री ने कहा कि हमारे सुरक्षाबलों ने चीन की सेना (PLA) के साथ बहादुरी से लड़ाई की और उन्हें पीछे हटने के लिए मजबूर किया। 

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हिमालय की हमारी सीमाओं पर बिना किसी उकसावे के अक्रामकता दिखाती है कि दुनिया कैसे बदल रही है, मौजूदा समझौतों को कैसे चुनौती दी जा रही है, हमारे सशस्त्र बलों ने उनका (चीनी सेना) बेहद बहादुरी से सामना किया और उन्हें वापस जाने को मजबूर किया। 

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने अपने भाषण में पाकिस्तान का भी जिक्र किया उन्होंने कहा, "हम सीमापार आतंकवाद के शिकार रहे हैं, इस संकट से हम उस समय भी अकेले लड़ते रहे जब हमारा समर्थन करने वाला कोई नहीं था, दुनिया भर के देशों को यह समझ आ गया है कि हम इस बारे में सही थे कि पाकिस्तान आतंकवादियों का गढ़ बन रहा है।"

 

 

Latest India News